मौसमी उतार चढ़ाव के बीच मंगलवार को सुबह और दिन दोनों का ही तापमान दर्ज किया गया।
सुबह कहीं हल्का तो कहीं मध्यम स्तर का कोहरा भी देखने को मिला। मौसम विभाग की मानें तो हाल फिलहाल मौसम का ऐसा ही मिजाज रहेगा। कड़ाके की सर्दी के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।
स्माग और बादलों में फंसा सूरज
मंगलवार को सुबह की शुरुआत धुंध और धुएं के साथ स्माग की मोटी परत के साथ हुई। सूरज रोज की तरह निकला जरूर, लेकिन स्माग और बादलों में फंसा रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 12.0 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 98 से 42 प्रतिशत तक रहा।
आज रहेगी हल्की से माध्यम ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा होगा। दिन में आसमान साफ रहेगा। हवा ज्यादातर समय शांत रहेगी। अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। बुधवार को सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा होगा। दिन में आसमान साफ रहेगा।