Solar eclipse 2025 date : साल 2025 में सूर्य ग्रहण कब लगेगा और भारत में दिखाई देगा या नहीं, जानिए यहां
साल के पहले ग्रहण चंद्र के बाद अब लोगों को सूर्य ग्रहण का इंतजार है. यह ग्रहण भी मार्च महीने में लगने वाला है.
हिन्दू धर्म में ग्रहण एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना है. इस दौरान किसी भी तरह का शुभ कार्य पूजा पाठ आदि नहीं किया जाता है. साथ ही शास्त्रों में भोजन पकाने और खाने की भी मनाही है. ग्रहण के दौरान जप करना फलदायी माना जाता है. मान्यता है ऐसा करने से ग्रहण की दूषित किरणों का नकारात्मक प्रभाव जीवन पर नहीं पड़ता है. ऐसे में आइए जानते हैं साल का पहला सूर्य ग्रहण कब लगेगा और भारत में नजर आएगा या नहीं…
साल का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि यानी 29 मार्च 2025 को लगेगा. यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण (Partial solar eclipse) होगा.
2025 का पहले सूर्य ग्रहण की क्या होगी अवधि – What will be the duration of the first solar eclipse of 2025
यह ग्रहण दोपहर 2 बजकर 21 मिनट से शाम 6 बजकर 14 मिनट तक रहेगा. लेकिन 14 मार्च को लगे चंद्र ग्रहण की तरह साल का पहला सूर्य ग्रहण भी भारत में नजर नहीं आएगा. ऐसे में भारत में सूतक काल मान्य नहीं होगा.
कहां-कहां दिखेगा साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण – Where will the first solar eclipse of the year 2025 be visible
बरमूडा, बारबाडोस, डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, उत्तरी ब्राज़ील, फिनलैंड, जर्मनी, फ्रांस, हंगरी, आयरलैंड, मोरक्को, ग्रीनलैंड, कनाडा का पूर्वी भाग, लिथुआनिया, हॉलैंड, पुर्तगाल, उत्तरी रूस, स्पेन, सूरीनाम, स्वीडन, पोलैंड, पुर्तगाल, नॉर्वे, यूक्रेन, स्विट्जरलैंड, इंग्लैंड और अमेरिका के पूर्वी क्षेत्र में नजर आएगा.
सूर्य ग्रहण कब लगता है? – When does a solar eclipse occur?
जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा आ जाता है, तो इस खगोलीय घटना को सूर्य ग्रहण कहते हैं. इस दौरान सूर्य की किरणों के बीच चंद्रमा आ जाता है, जिसके कारण धरती पर चांद की छाया पड़ती है.