ईरान के टॉप जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास हुए दो विस्फोटों में 103 लोगों की मौत

ईरानी स्टेट टेलीविजन ने दक्षिणपूर्वी शहर करमान के कब्रिस्तान, जहां सुलेमानी को दफनाया गया है, में एक सालगिरह कार्यक्रम के दौरान क्रमश: दो विस्फोटों की खबर दी.

0 40

ईरान में बुधवार को ‘आतंकवादी हमलों’ के तहत हुए दो विस्फोटों में कम से कम 103 लोग मारे गए और 140 से अधिक घायल हो गए.

स्टेट मीडिया ने यह जानकारी दी है. ईरानी अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि साल 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी की याद में आयोजित एक समारोह के दौरान यह विस्फोट हुए.

समाचार एजेंसी रॉयटर की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी स्टेट टेलीविजन ने दक्षिणपूर्वी शहर करमान के कब्रिस्तान, जहां सुलेमानी को दफनाया गया है, में एक सालगिरह कार्यक्रम के दौरान क्रमश: दो विस्फोटों की खबर दी.

इससे पहले सरकारी मीडिया ने करमान प्रांत के एक स्थानीय अधिकारी के हवाले से कहा था कि, “विस्फोट आतंकवादी हमलों के तहत हुए.” ईरान की इमरजेंसी सर्विसेज के प्रवक्ता बाबाक येक्तापरस्त ने पूर्व में कहा था कि 73 लोग मारे गए और 170 घायल हो गए.

सेमी-आफीशियल नॉरन्यूज़ ने पहले कहा था कि “कब्रिस्तान की ओर जाने वाली सड़क पर कई गैस कनस्तरों में विस्फोट हुआ.”

स्टेट टीवी ने रेड क्रिसेंट बचाव कर्मियों को समारोह में घायल हुए लोगों की देखभाल करते हुए दिखाया. सैकड़ों ईरानी सुलेमानी की पुण्यतिथि मनाने के लिए एकत्रित हुए थे. कुछ ईरानी समाचार एजेंसियों ने कहा कि घायल लोगों की संख्या कहीं अधिक है.

करमन प्रांत रेड क्रिसेंट के प्रमुख रेजा फल्लाह ने सरकारी टीवी को बताया, “हमारी रेपिड रिस्पॉन्स टीमें घायलों को निकाल रही हैं… लेकिन भीड़ सड़कों को ब्लॉक किए है.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.