कर्नाटक चुनाव से पहले कन्‍नड़ सुपर स्‍टार किच्‍चा सुदीप आज BJP में हो सकते हैं शामिल

0 73

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले, लोकप्रिय कन्नड़ फिल्म स्‍टार सुदीप (Kiccha Sudeep) और दर्शन तुगुदीपा के आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की संभावना है.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दोनों कलाकार दोपहर 1:30 बजे और दोपहर 2:30 बजे कर्नाटक के बेंगलुरु के एक निजी होटल में पार्टी में शामिल होंगे. सूत्रों ने कहा, “वे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पार्टी के अन्य नेताओं की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होंगे.” खबरों की मानें तो किच्‍चा सुदीप स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट में भी शामिल होंगे.

किच्‍चा सुदीप दक्षिण भारतीय फिल्‍मों के ही नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा के भी लोकप्रिय चेहरा हैं. उन्‍होंने फिल्‍म ‘फूंक’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. सलमान खान की फिल्‍म ‘दबंग 2’ में वह विलेन के रूप में नजर आए थे.

कर्नाटक में एक ही चरण में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और वोटों की गिनती 13 मई को होगी. कर्नाटक में भाजपा की सरकार है और वो सत्‍ता में बने रहने के लिए जमकर तैयारियां कर रही है. पार्टी ने इस बार राज्‍य में पूर्ण बहुमत हासिल करने का लक्ष्‍य रखा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.