Japan: भारत से सीधे यूक्रेन पहुंचे जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, राष्ट्रपति जेलेंस्की से करेंगे मुलाकात

0 35

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा मंगलवार को यूक्रेन पहुंचे, जहां वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे।

खास बात ये है कि जापानी प्रधानमंत्री सोमवार को भारत दौरे पर थे और इसके कुछ घंटे बाद ही जापानी प्रधानमंत्री के यूक्रेन दौरे को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। जापानी मीडिया ने बताया कि प्रधानमंत्री किशिदा पोलैंड से ट्रेन के जरिए यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे।

जी7 के सभी सदस्य देशों ने किया यूक्रेन का दौरा
बता दें कि जापान आगामी मई में जी7 सम्मलेन का आयोजन करने जा रहा है। जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा एकमात्र जी7 नेता हैं, जो अभी तक यूक्रेन दौरे पर नहीं गए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि जी7 से पहले किशिदा यूक्रेन जाकर अपने आलोचकों को चुप कराना चाहते हैं। माना जा रहा है कि जापानी प्रधानमंत्री किशिदा, यूक्रेन को समर्थन जारी रखने को कह सकते हैं।

जापानी पीएम का दौरा क्यों है अहम
जापान के प्रधानमंत्री का यूक्रेन दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी रूस दौरे पर गए हुए हैं, जहां वह मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। ऐसे में उसी समय अमेरिका के सहयोगी देश का यूक्रेन दौरा करना अहम है। बीते महीने ही जापान ने यूक्रेन में मानवीय सहायता के लिए 5.5 बिलियन डॉलर दान देने का एलान किया था। यूक्रेन पर रूस के हमले का जापान मुखर विरोधी रहा है।

बीते साल जून में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने यूक्रेन का दौरा किया था। ऐसे में यूक्रेन जाने वाले जापान के प्रधानमंत्री एशिया के दूसरे नेता होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि फुमियो किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को जी7 सम्मेलन में शामिल होने का भी न्यौता दे सकते हैं, अगर ऐसा होता है तो इसका बड़ा असर हो सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.