‘ईरान युद्ध नहीं चाहता, हमें संघर्ष में फंसाने की कोशिश कर रहा इजरायल’; UN में बोले राष्ट्रपति पेजेश्कियान
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने कहा है कि इजरायल पश्चिम एशिया में बड़ा युद्ध छेड़ने की कोशिश में है।
वह चाहता है कि किसी तरह युद्ध में ईरान भी शामिल हो जाए। लेकिन ईरान युद्ध नहीं चाहता है। उन्होंने कहा कि हम मध्य पूर्व में अस्थिरता का कारण नहीं बनना चाहते क्योंकि इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे।
बढ़ रहा बड़े युद्ध का खतरा
संयुक्त राष्ट्र में मीडिया से वार्ता में पेजेश्कियान ने कहा कि उनका देश गाजा पट्टी और लेबनान में भी हमले नहीं चाहता है लेकिन इजरायल वहां पर एक वर्ष से आमजनों पर हमले कर उन्हें नुकसान पहुंचा रहा है। इससे क्षेत्र में तनाव बढ़ रहा है और बड़े युद्ध का खतरा भी बढ़ रहा है।
मसूद पेजेशकियान को जुलाई में ईरान का राष्ट्रपति चुना गया था। पेजेशकियान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर गाजा में इजरायल के हमलों को लेकर चुप्पी साधने का आरोप लगाया।
इजरायल का हिजबुल्ला पर तीव्र हमले शुरू
पेजेशकियान का यह तब आया है जब इजरायल ने लेबनान में हिज्बुल्ला के ठिकानों को तबाह करने के लिए तीव्र हमले शुरू कर दिए हैं। बता दें कि कतर, मिस्र और संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में कई महीनों की लड़खड़ाती वार्ता के बाद गाजा युद्धविराम के प्रयासों में गतिरोध आ गया है।