ईरान ने किया हाइपरसोनिक मिसाइल के परीक्षण का दावा, 1400 किमी तक है ‘फतह’ की रेंज

0 51

ईरान ने दावा किया है कि उसने ध्वनि की गति से 15 गुना तेज एक हाइपरसोनिक मिसाइल लॉन्च की है। ईरान ने यह घोषणा ऐसे वक्त में की है जब उसके एटमी कार्यक्रम को लेकर अमेरिका के साथ रिश्ते पहले ही तनावपूर्ण हैं।

ईरान के सरकारी टीवी ने एक रिपोर्ट में बताया कि ‘फतह’ नामक मिसाइल की क्षमता 1,400 किलोमीटर तक रेंज वाली है। खबर में यह भी दावा किया गया है कि मिसाइल किसी भी क्षेत्रीय मिसाइल रक्षा प्रणाली से गुजर सकती है, हालांकि इस दावे के समर्थन में कोई साक्ष्य पेश नहीं किया गया।

दक्षिणी हैती में 4.9 तीव्रता का भूकंप, 4 लोगों की मौत
पोर्ट ओ प्रिंस। दक्षिणी हैती में मंगलवार तड़के 4.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और 36 घायल हो गए। भूकंप का केंद्र दक्षिण-पश्चिमी तटीय शहर जेरेमी के पास 10 किमी की गहराई में था। भूकंप में दो घर ढह गए और जेरेमी और लेस कायेस को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग अवरुद्ध हो गया। घरों के मलबे में दबकर चार लोगों की मौत हो गई।

नेपाल के पीएम का बिम्सटेक देशों में सहयोग पर बल
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ ने बिम्सटेक क्षेत्र के करीब 1.6 अरब लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए क्षेत्रीय सहयोग के महत्व पर जोर दिया है। बहु-क्षेत्रीय व तकनीकी-आर्थिक सहयोग (बिम्सटेक) के गठन के 26 वर्ष पूरे होने के मौके पर प्रचंड ने यह बात कही। उधर, नेपाल के विदेश मंत्री ने क्षेत्रीय शांति व समृद्धि हासिल करने पर भी जोर दिया। उन्होंने महामारी के प्रतिकूल प्रभावों, को भी रेखांकित किया।

भारत ने नेपाल में वंचित परिवारों को सौंपे एलपीजी स्टोव, सिलिंडर
नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने सप्तरी जिले के तिरहुत ग्रामीण नगर पालिका में वंचित परिवारों को 275 एलपीजी गैस स्टोव, सिलिंडर और अन्य सामान सौंपे। इस मौके पर भारत के भारत के महावाणिज्य राजदूत नितेश कुमार और नेपाल-भारत महिला मित्रता समाज और प्रतिनिधि सभा की सदस्य चंदा चौधरी मौजूद रहीं। भारत सरकार ने सरलाही, रौतहट और सप्तरी जिलों के वंचित परिवारों को स्टोव के 3,000 सेट व अन्य सामान दिया।

भारत-डेनमार्क में मॉडल संधि है हरित रणनीतिक साझेदारी
भारत में डेनमार्क के मिशन के उप प्रमुख मार्टिन स्ट्रैंडगार्ड ने हरित रणनीतिक साझेदारी को मॉडल संधि बताया। उन्होंने इसे दोनों देशों के लिए अपनी तरह का पहला समझौता बताया। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हम एक साथ आए हैं। हरित रणनीतिक साझेदारी आर्थिक संबंधों के विस्तार, हरित विकास और जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों पर सहयोग पर ध्यान केंद्रित करती है। स्ट्रैंडगार्ड ने कहा, हम अपनी तकनीक की पेशकश करते हैं।

भारत-अमेरिका के बीच प्रौद्योगिकी नया आयाम
पीएम मोदी की इसी माह होने जा रही अमेरिका यात्रा से पहले ओबामा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि महत्वपूर्ण व उभरती प्रौद्योगिकी भारत-अमेरिका में सहयोग का नया आयाम है। अरुण कुमार वैश्विक बाजारों के लिए वाणिज्य के पूर्व सहायक सचिव और अमेरिका तथा विदेशी वाणिज्यिक सेवा के महानिदेशक भी हैं। उन्होंने कहा, भारत एक बहुत मजबूत और भरोसेमंद देश बनकर उभरा है। प्रतिष्ठित भारवंशी उद्यम निवेशक वेंकटेश शुक्ला ने कहा है कि भारतीयों को अमेरिका की रक्षा परियोजनाओं पर काम करने की अनुमति मिलनी चाहिए क्योंकि इससे द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा मिलेगा और अमेरिकी रक्षा क्षेत्र में नवाचार लागत घटेगी।

बच्चों का एक्सबॉक्स डाटा जुटाया माइक्रोसॉफ्ट पर लगा जुर्माना
सान फ्रांसिस्को। अमेरिकी आयोग ने आदेश दिया कि एक्सबॉक्स गेमिंग सिस्टम में साइन-अप करने वाले बच्चों की निजी जानकारी जुटा गोपनीयता भंग करने वाली माइक्रोसॉफ्ट कंपनी दो करोड़ डॉलर का जुर्माना चुकाए। कंपनी पर बच्चों के ऑनलाइन गोपनीयता संरक्षण एक्ट तोड़ने का आरोप है। ये वे बच्चे हैं जिन्होंने अपने माता-पिता को बताए बिना निजी सूचना अवैध रूप से एक्सबॉक्स गेमिंग सिस्टम पर साइन अप कर दी थीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.