अमेरिका में कुछ गैर-अप्रवासी वीजा श्रेणियों के लिए साक्षात्कार छूट बढ़ी, भारतीय युवाओं को मिलेगा लाभ

0 50

अमेरिका में कुछ गैर-अप्रवासी वीजा आवेदकों के लिए साक्षात्कार छूट की सुविधा बढ़ा दी गई है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने यह घोषणा करते हुए यह भी कहा कि वह गैर-अप्रवासी यात्रा को सुविधाजनक बनाने और वीजा की प्रतीक्षा अवधि को घटाने के लिए प्रतिबद्ध है। साक्षात्कार छूट सुविधा का विस्तार गृह सुरक्षा विभाग की सहमति से किया गया है।

नई घोषणा के मुताबिक, पूर्व वीजा की समाप्ति के 48 महीनों के भीतर उसी वर्गीकरण में वीजा का नवीवीकरण कराने वाले आवेदकों के लिए इन-पर्सन इंटरव्यू को माफ करने के मकसद से प्राधिकरण को अगली सूचना तक विस्तार करने के लिए कहा गया है। इस फैसले से कई भारतीयों समेत विदेशी कामगारों को लाभ मिलेगा। विदेश मंत्रालय ने बताया कि कुछ गैर-अप्रवासी वीजा श्रेणियों के लिए साक्षात्कार की छूट देकर उसे माफ करने तक का हमने संकल्प लिया है।

वीजा श्रेणियों में अस्थायी कृषि और गैर-कृषि श्रमिक (एच-2 वीजा), छात्र (एफ और एम वीजा), अकादमिक विनिमय आगंतुक (शैक्षणिक जे वीजा), और गैर-अनुमोदित व्यक्तिगत याचिकाओं के कुछ लाभार्थी शामिल हैं। साक्षात्कार में छूट देने वाले अधिकारियों ने कई दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों में वीजा प्रतीक्षा अवधि को भी कम कर दिया है। अब सक्षात्कार की जरूरत वाले अन्य आवेदकों के लिए निजी रूप से की जाने वाली नियुक्तियों में काफी आसानी हो सकेगी।

वीजा की प्रतीक्षा अवधि को घटाने की कोशिश
वित्तीय वर्ष 2022 में विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किए गए करीब 70 लाख गैर-अाप्रवासी वीजा में से करीब आधे को व्यक्तिगत साक्षात्कार के बिना ही न्यायसंगत ठहराया गया है। मंत्रालय ने बताया कि हम महामारी के दौर के बाद भी दुनियाभर में वीजा प्रतीक्षा समय को कम कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि जितनी जल्दी हो सके प्रतीक्षा अवधि को घटाने की हर संभव कोशिश करें। इसमें पहली बार लिया जाने वाला पर्यटक वीजा आवेदन भी शामिल है। हालांकि स्थानीय स्थितियों के आधार पर दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को अपने अपने स्तर पर व्यक्तिगत साक्षात्कार की जरूरत पड़ सकती है।

अमेरिका में वीजा के लिए कई कोशिशों के बावजूद प्रतीक्षा अवधि अभी अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई है। हालांकि इस बाबत विदेश मंत्रालय ने संबंधित विभागों से आग्रह भी किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.