Asian Games 2023: भारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में जीता गोल्ड

0 73

एशियन गेम्स में भारतीय निशानेबाजों ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम शूटिंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत लिया है.

भारत के खाते में अबतक 8 मेडल आ चुके हैं. बता दें कि 19वें एशियाई गेम्स का आयोजन चीन के हांगझोउ में हो रहा है जो 23 सितंबर से 8 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा. इस दौरान कुल 40 खेलों की 482 स्पर्धाओं होंगी, जिसमें 45 देशों के 10,000 से अधिक एथलीट पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे.

रविवार को भारत ने हासिल किए थे 5 मेडल

इससे पहले रविवार को एक रजत और एक कांस्य पदक जीता जबकि नौकायन में भी दो रजत और एक कांस्य पदक के साथ भारत प्रतियोगिताओं के पहले दिन कुल पांच पदक जीतने में सफल रहा.वहीं, आज यानी 25 सितंबर को क्रिकेट में बड़ा दिन है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम का गोल्ड मेडल मैच श्रीलंका महिला से होना है. वहीं, इसके अलावा भारतीय एथलीट टेनिस और वुशु में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे.

निशानेबाजी में पदक आने की संभावनाएं हैं क्योंकि विभिन्न श्रेणियों में कई भारतीयनिशानेबाज प्रतिस्पर्धा में नजर आएंगे. रविवार को रोइंग में प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा और थंजाम प्रिया देवी और रुक्मणी W8+ फाइनल में मेडल हासिल करने की कोशिश करेंगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.