भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हराया, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मुकाबला

0 89

भारत ने मेलबर्न में खेले गए अपने आखिरी सुपर 12 मैच में जिम्बाब्वे को 71 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है.

टीम इंडिया की ओर से दिए गए 187 रन का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में ऑल आउट हो गई. सिकंदर रजा और रयान बर्ल की साझेदारी के अलावा कोई भी खिलाड़ी क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका. सिकंदर ने 34 रन बनाए, जबकि बर्ल ने 35 रन की पारी खेली. भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला, जिसमें अश्विन ने तीन, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट चटकाए.

भारत पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका था. इस जीत के साथ उन्होंने ग्रुप 2 में टॉप कर लिया है. अब सेमीफाइनल में उनका सामना ग्रुप 1 की दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड से होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को एडिलेड में मैच होगा, जहां फाइनल के लिए दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी.

जिम्बाब्वे को पहला झटका पहली ही गेंद पर लगा है. भुवनेश्वर ने वेस्ले मधेवेरे को कोहली के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई. जिसके बाद अर्शदीप ने रेजिस चकबवा को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. मोहम्मद शमी ने सीन विलियम्स को 11 रन पर आउट किया. हार्दिक पांड्या ने कप्तान क्रेग एर्विन (13 रन) का विकेट लिया. मोहम्मद शमी ने टोनी मुनयोंगा (5 रन) को पवेलियन भेजा. अश्विन ने रयान बर्ल का विकेट चटकाया है.

SCORECARD

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए थे. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने धमाका किया और 25 गेंद पर 61 रन की तूफानी पारी खेली. सूर्या की पारी के दम पर भारत ने एक विशालकाय स्कोर खड़ा किया. सूर्या के अलावा केएल राहुल ने 35 गेंद पर 52 रन बनाए. जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स को 2 विकेट मिला, तो वहीं रिचर्ड नगारवा, मुज़ारबानी को 1-1 विकेट मिला.

दोनों टीमें इस प्रकार रही:

जिंबाब्वे प्लेइंग XI : वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, टोनी मुनयोंगा, रयान बर्ल, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी

भारत प्लेइंग XI : केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

Leave A Reply

Your email address will not be published.