U-19 WC Final: भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब पर किया कब्जा, 5वीं बार बना चैंपियन
Under-19 World Cup Final में भारत की टीम ने कमाल करते हुए इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया
Under-19 World Cup Final में भारत की टीम ने कमाल करते हुए इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया.
भारत की ओर से शेख रशीद ने 50 रन की पारी खेली, तो वहीं आखिरी समय में राजा बावा ने 35, निशांत सिंधु ने नाबाद 50 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी.
इससे पहले मध्यम तेज गेंदबाज राज बावा के पांच और रवि कुमार के चार विकेटों की मदद से भारत ने अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में शनिवार को इंग्लैंड को 44.5 ओवर में 189 रन पर आउट कर दिया था. इंग्लैंड की ओर से जेम्स रीयू ने 95 रन की पारी खेली थी.
भारत के बावा ने 9.5 ओवर में 31 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने 34 रन देकर चार विकेट चटकाये. भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाये. टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
भारत अंडर-19 (प्लेइंग इलेवन): अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश धुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, दिनेश बाना (विकेटकीपर), कौशल तांबे, राज बावा, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार
इंग्लैंड अंडर19 (प्लेइंग इलेवन): जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथेल, टॉम प्रेस्ट (सी), जेम्स रेव, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, रेहान अहमद, एलेक्स हॉर्टन (डब्ल्यू), जेम्स सेल्स, थॉमस एस्पिनवाल, जोशुआ बॉयडेन