तेल की कीमतों में इजाफा या कमी, जानिए आपके शहर में आज क्‍या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

0 115

पेट्रोल और डीजल की लगातार कीमतों से परेशान लोगों ने शुक्रवार की सुबह राहत की सांस ली है.

पिछले 10 दिनों में नौ बार बढ़े पेट्रोल और डीजल के दामों में शुक्रवार को कोई बढ़ोतरी नहीं की गई. तेल विपणन कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ाए जाने से दिल्‍ली में आज पेट्रोल 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.07 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा.

देश में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही थी. महज 10 दिनों में ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 6.40 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हो चुकी है और इसके चलते कई घरों का बजट गड़बड़ा गया. पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुकी हैं, वहीं कई जगहों पर डीजल भी 100 रुपये के पार पहुंच चुका है.

आज बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 116.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रति लीटर है. जबकि चेन्‍नई में पेट्रोल 107.45 और डीजल 97.52 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 111.35 और डीजल 96.22 रुपये प्रति लीटर है.

ऐसे चेक कीजिए अपने शहर में तेल के दाम

देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा ‘RSP-पेट्रोल पंप का कोड’. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.