देशभर में छठ महापर्व की धूम, श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

0 15

छठ पूजा के आखिरी दिन श्रद्धालु देशभर की नदियों के घाटों पर एकत्र हुए और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया.

व्रती महिलाओं और पुरुषों ने पानी में खड़े होकर सूर्य देव को फल, सब्जी और खाने की सामग्री अर्पित की और अपने प्रियजनों की प्रसन्नता तथा समृद्धि की कामना की. छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. इसके बाद दूसरे दिन खरना होता है. फिर तीसरे दिन संध्या अर्घ्य होता है और चौथे दिन को ऊषा अर्घ्य के नाम से जाना जाता है. कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन देश में छठ पूजा की जाती है. यह पूजा भगवान सूर्य और उनकी पत्नी ऊषा को समर्पित होती है.

महाराष्ट्र डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी छठ की शुभकामनाएं
मुंबई: छठ पूजा पर महाराष्ट्र डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मंबई की जुहू चौपाटी पर बहुत बड़े पैमाने पर हमारी माताएं बहनें और भाई छठी मईया की पूजा करने के लिए और भगवान सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए यहां आते हैं मैं उनके दर्शन करने के लिए यहां आया हूं. देश के सभी छठ व्रतियों को मैं छठ पर्व की शुभकामनाएं देता हूं. भगवान सूर्य देव हमारे असीम ऊर्जा के अधिपति हैं. मैं उनसे प्रार्थना करता हूं कि हमारे देश और महाराष्ट्र को आगे ले जाने के लिए हमें ऊर्जा प्रदान करें.”

बिहार में दीघा घाट पर व्रतियों की भारी भीड़
पटना में छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान दीघा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. बिहार में छठ महापर्व को बड़ी धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस बार भी छठ पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है.

छठ पूजा के तीसरे दिन सोन नदी में डूबे 7 लोगों, 3 व्रती की मौत
बिहार के रोहतास जिले में छठे के दिन हादसा घट गया. छठ पूजा के तीसरे दिन सोन नदी में डूबने से 7 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 3 व्रती भी शामिल है.

पहली घटना तिलौथू थाना क्षेत्र में सोन नदी में छठ व्रत के दौरान एक छठ व्रत करने वाले युवक सहित पांच युवक डूब गए. जिसमें मंटू कुमार नामक 31 वर्षीय छठ व्रत करने वाले युवक की मौत हो गई.

दो युवक बबलू कुमार तथा सुखारी यादव की तलाश की जा रही है. वहीं दो अन्य यूवकों को लोगों ने गहरे पानी से निकाल लिया है. इन लोगों की स्थिति सामान्य है.

छठ को लेकर आज डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जा रहा था. इसी दौरान यह लोग सोन नदी में स्नान कर रहे थे. लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण सभी डूबने लगे.

शोर एवं हंगामा होने पर किसी तरह सभी को निकालने की कोशिश की जाने लगी. लेकिन मंटू कुमार नामक छठ व्रत करने वाले युवक की मौत हो गई. जबकि बबलू कुमार एवं सुखारी यादव अभी भी लापता है.

इसके अलावा दो अन्य युवक को लोगों ने गहरे पानी से निकाल लिया है. गोताखोर सोन नदी में डूबे युवकों की तलाश में लग गई है.

अमेरिका में छठ की धूम
सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी छठ पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है. पारंपरिक रूप से छठ पूजा पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में मनाया जाता है लेकिन पिछले कुछ सालों में इसका विस्तार देश के अन्य हिस्सों सहित विदेशों में भी हो गया है जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की अच्छी खासी तादाद है.

प्रयागराज में संगम घाट पर व्रतियों की भीड़
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: संगम घाट पर छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. छठ के मौके पर संगाम घाट पर पूजा अनुष्ठान के लिए भारी भीड़ उमड़ी.

चेन्नई में मरीना बीच पर उगते सूर्य को ‘अर्घ्य’ देते व्रती
चेन्नई, तमिलनाडु: मरीना बीच पर छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को ‘अर्घ्य’ दिया.

पूर्वांचलवासियों के लिए छठ पूजा विशेष त्योहार
पारंपरिक रूप से छठ पूजा पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में मनाया जाता है लेकिन पिछले कुछ सालों में इसका विस्तार देश के अन्य हिस्सों खासतौर से उन स्थानों में भी हो गया है जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की अच्छी खासी तादाद है. पूर्वांचलवासियों के लिए छठ पूजा विशेष त्योहार है. चेन्नई के मरीना बीच पर छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को ‘अर्घ्य’ दिया.

छठ के अंतिम दिन लोगों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य
महापर्व छठ देश भर में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. आज श्रद्धालुओं ने उगते सूरज को अर्घ्य दिया. पूरे श्रद्धा भाव के साथ लोग छठ पर्व में हिस्सा लेते नज़र आए. छठ के मौके पर देशभर के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.