Holi 2022: आज यह है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, जानें क्या है Holika Dahan की सही विधि

0 162

रंग और गुलाल वाली होली के 1 दिन देश के विभिन्न हिस्सों में होलिका दहन किया जाता है.

होलिका दहन और होलिका पूजन (Holika Pujan) का हिंदू धर्म में खास महत्व है. ऐसा कहा जाता है कि होलिका दहन के आसपास के माहौल में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

साथ ही, ये भी कहा जाता है कि इस दिन सच्चे मन से होलिका पूजन करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. लोग होलिका दहन (Holika Dahan) और होलिका पूजन की काफी तैयारियां करते हैं, लेकिन कई बार पूजा की सही विधि उन्हें पता नहीं होती. होलिका दहन और पूजन की सही और शास्त्र सम्मत विधि पढ़ें यहां.

होलिका दहन के पूजन की विधि
मान्यताओं के अनुसार, सबसे पहले उस जगह को गंगाजल डालकर शुद्ध कर लें जिस स्थान पर आप होलिका दहन की पूजा करने वाले हैं. इसके बाद वहां सूखे उपले, सूखी घास और लकड़ी रख दें. इसके बाद पूरब दिशा की तरफ मुंह करके बैठ जाने की सलाह दी जाती है.

आप चाहें तो गाय के गोबर से होलिका (Holika) और प्रहलाद की प्रतिमाएं बना सकते हैं. साथ में भगवान नरसिंह की भी पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है. पूजा करते वक्त एक लोटा पानी, माला, रोली, चावल, सात प्रकार के अनाज, मूंग, फूल, कच्चा सूत, साबुत हल्दी, गुड़, बताशे, गुलाल होली पर बनने वाले पकवान और नारियल रखे जाते हैं.

साथ ही, इस पूजा में नई फसलें भी रखी जाती हैं. कच्चे सूत को होलिका के चारों तरफ तीन या सात परिक्रमा करते हुए लपेटा जाता है. उसके बाद सभी पूजन सामग्री होलिका दहन की अग्नि में अर्पित की जाती है. मान्यताओं के अनुसार पूजा करते हुए ये मंत्र पढ़ा जाता है-

अहकूटा भयत्रस्तैः कृता त्वं होलि बालिशैः । अतस्वां पूजयिष्यामि भूति-भूति प्रदायिनीम् ।।

होलिका पूजन के बाद अर्घ्य देने की मान्यता है.

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
होलिका दहन पूर्णिमा तिथि – 17 मार्च 2022, गुरूवार
होलिका दहन शुभ मुहूर्त- साल 2022 को होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 17 मार्च, रात 9 बजकर 20 मिनट से 10 बजकर 31 मिनट के बीच माना जा रहा है.
होलिका दहन की अवधि- होलिका दहन की अवधि करीब एक घंटा 10 मिनट है और इसी वक्त होलिका पूजन भी लाभकारी कहा जा रहा है.
होली की तिथि – होलिका दहन के अगले दिन यानी 18 मार्च, शुक्रवार को होली खेली जाएगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Leave A Reply

Your email address will not be published.