Weather Update: दिल्ली और उत्तराखंड में आफत की बारिश का अलर्ट, पढ़ें यूपी-बिहार समेत दूसरे राज्यों का हाल

0 44

मानसून की बारिश से पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बीते कई दिनों से हाहाकार मचा रहा, लेकिन अब हालात थोड़े सुधरने लगे हैं।

उधर, राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर तो कम हुआ है, लेकिन अभी तक बाढ़ से कई इलाके जलमग्न हैं। बाढ़ के बाद अब दिल्लीवालों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में 6 दिन लगातार बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले छह दिनों तक बारिश की संभावना है। आज भी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी में एक ओर जहां बाढ़ से जनजीवन प्रभावित है, वहीं अब बारिश नई मुसीबत ला सकती है। हालांकि, IMD का कहना है कि दिल्ली में तेज बारिश की संभावना नहीं है।

बढ़ सकती है जलभराव की समस्या
राजधानी में बाढ़ से पहले ही लोग परेशान हैं और अब बारिश के अलर्ट ने उनकी मुसीबतें और बढ़ाने का काम किया है।
दिल्ली में आज बारिश होने से कई जगह जलभराव की समस्या देखने को मिल सकती है।
बाढ़ के पानी को निकालने में भी दिक्कत आ सकती है। पहले ही आईटीओ, कश्मीरी गेट, सिविल लाइन, मयूर विहार और कई इलाकों में 5 फीट तक पानी जमा है।

यूपी-बिहार में होगी झमाझम बारिश
यूपी और बिहार में भी आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 50 जिलों में आज भारी बारिश होगी। फर्रुखाबाद, बलरामपुर, कन्नौज, बरेली, श्रावस्ती, बहराइच, पीलीभीत और शाहजहांपुर के आसपास के इलाकों को अलर्ट किया गया है।

वहीं, बिहार के 10 जिलों में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मधेपुरा, सहरसा, मधुबनी, खगड़िया, भागलपुर, पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

उत्तराखंड में आएगी आफत की बारिश
मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के कई इलाकों में आज तेज बारिश हो सकती है। कुमाऊं के ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देहरादून के लिए ऑरेंज अलर्ट है।

बता दें कि बीते कई दिनों से उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर आई है। उत्तरकाशी समेत कई जगहों से भूस्खलन की खबरें आई हैं।

आज कहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज सिक्किम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, मेघालय और तटीय कर्नाटक में मध्यम से तेज भारी बारिश की संभावना है।

वहीं झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, दक्षिणी गुजरात, केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.