गुजरात ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया, प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंची

0 116

गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट खोकर चेन्नई द्वारा दिए गए 134 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया.

जीत के साथ ही गुजरात एक बार फिर प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है. गुजरात की ओर से साहा ने कमाल की पारी खेली और 67 रन बनाकर नाबाद रहे,. वहीं, मैथ्यू वेड ने 20 रन की पारी खेली. डेविड मिलर 20 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

सीएसके के मथीशा पथिराना को 2 विकेट मिला. इससे पहले पहले खेलते हुए चेन्नई नमे 20 ओवर में 5 विकेट पर 133 रन बनाए थे.

सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा रन ऋतुराज गायकवाड़ ने 53 रन की पारी खेली, इसके अलावा जगदीसन 39 रन बनाकर नाबाद रहे, गुजरात की ओर से शमी ने 2 विकेट लिए तो वहीं, राशिद, जोसेफ और साई किशोर को 1-1 विकेट मिला. वहीं, मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.

SCORECARD

गुजरात (प्लेइंग इलेवन) – रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी

चेन्नई (प्लेइंग इलेवन) – रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मिचेल सैंटनर, मोइन अली, एन जगदीसन, शिवम दुबे, एमएस धोनी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी

Leave A Reply

Your email address will not be published.