Fuel Price Today: मुंबई में 111 तो दिल्ली में 96 रुपये पर पेट्रोल, क्रूड ऑयल 122 डॉलर पर कर रहा ट्रेड

पेट्रोल-डीजल के दामों में संशोधन न होने और एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बावजूद पिछले 2 सालों में फ्यूल के रिटेल प्राइस में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी हो चुकी है कि पेट्रोल-डीजल के दाम अब भी काफी ऊंचाई पर हैं.

0 77

पेट्रोल-डीजल के मंगलवार, 14 जून, 2022 के लिए ताजा दाम जारी हो गए हैं. आज भी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है.

एक बार केंद्र की ओर से एक्साइज ड्यूटी में कटौती की बात छोड़ दी जाए तो पिछले दो महीनों से ज्यादा वक्त से देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई संशोधन नहीं हुआ है.

जबकि, कच्चे तेल के बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई है. जहां एक महीने पहले यानी 14 मई, 2022 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 114 डॉलर प्रति बैरल के आसपास थी, वहीं एक महीने बाद यह 122 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. पिछले दिनों कच्चा तेल 124 डॉलर तक का स्तर छू चुका है.

अगर ताजा रेट देखें तो मंगलवार को तेल उतार-चढ़ाव पर दिख रहा था. ब्रेंट क्रूड निगेटिव में 122.21 डॉलर प्रति बैरल पर था. वहीं, यूएस WTI क्रूड 120.89 डॉलर प्रति बैरल पर था.

अगर घरेलू बाजार की बात करें तो सोमवार को वायदा बाजार में वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा का दाम 1.58 प्रतिशत घटकर 120.08 डॉलर प्रति बैरल रह गया था.

अब आते हैं पेट्रोल-डीजल के दामों पर. संशोधन न होने और एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बावजूद पिछले 2 सालों में फ्यूल के रिटेल प्राइस में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी हो चुकी है कि पेट्रोल-डीजल के दाम अब भी काफी ऊंचाई पर हैं.

देश के कुछ प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट कुछ ऐसे हैं-

शहर              पेट्रोल         डीज़ल
दिल्ली             96.72       89.62
कोलकाता      106.03     92.76
मुंबई              111.35     97.28
चेन्नई              102.63     94.24
नोएडा           96.79       89.96
लखनऊ       96.79        89.76
पटना           107.24     94.04
जयपुर         108.48    93.72

चेक कर लीजिए अपने शहर में तेल के दाम

देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा ‘RSP-पेट्रोल पंप का कोड’. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.