नेपाल में हुए विमान हादसे में चार भारतीय युवकों की मौत, यूपी का गाजीपुर गमगीन

0 49

नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे ने गाजीपुर के अलावलपुर अफगा इलाके को गमगीन बना दिया है.चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है.

विमान हादसे के शिकार हुए चार लोग यहीं के निवासी थे और अलग-अलग व्यवसाय करते थे. इन चारों की उम्र 22 से 27 साल के बीच थी. अलावलपुर अफगा का सोनू जायसवाल (23) पुत्र राजेन्द्र जायसवाल अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था और गाजीपुर में ही एक शराब दुकान का अनुज्ञापी था. उसने अपने परिवार से अलग रहकर बनारस के सारनाथ में घर बना लिया था लेकिन वह हमेशा अपने गाजीपुर के दोस्तों के साथ घूमने के लिए बाहर जाता रहता था.

सोनू के घर अलावलपुर अफगा में उसके घर पर ताला लगा था. मकान में कोई नहीं था. उसका परिवार बनारस में था. सोनू के दोस्त दिलीप वर्मा ने बताया कि सोनू उसका बहुत अच्छा दोस्त था. नेपाल जाने से पहले उसने उनसे भी चलने के लिए कहा था परंतु दिलीप अपनी बेटी की तबियत खराब होने के चलते नहीं जा पाया. दिलीप ने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे हमारी बात सोनू से हुई थी. उसने कहा था कि हम अब काठमांडू में पशुपतिनाथ के दर्शन करके पोखरा के लिए विमान से निकल रहे हैं, 17 जनवरी को वापस आकर हम लोग पार्टी करेंगे.

विमान हादसे में जान गंवा चुके धरवा थाना नोनहरा के अभिषेक कुशवाहा 25 वर्षके थे. चंद्रमा कुशवाहा के पुत्र अभिषेक दो भाइयों में छोटे थे और अलावलपुर बाजार में ही सहज जन सेवा केंद्र चलाते थे. अलावलपुर में उनके सबसे नजदीकी दोस्त रवि गुप्ता ने बताया कि हादसा 15 जनवरी को हुआ और इसके एक दिन बाद ही 16 जनवरी को अभिषेक का जन्मदिन था. रवि ने नम आंखों से बताया कि काठमांडू से पोखरा निकलने के पहले सोनू से व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़े सारे दोस्तों से बात हुई थी. उसने कहा था कि लौटकर बहुत सारे काम निपटाते हैं.

मृतकों में अलावलपुर अफगा का ही निवासी विशाल शर्मा (22) पुत्र संतोष शर्मा दो भाइयों में बड़ा था और वह एक बाइक की एजेंसी में सेल्समेन का काम करता था.पूरे परिवार की जिम्मेदारी विशाल के ही कंधों पर थी. विशाल की मौत की खबर अभी उसकी मां को नहीं बताई गई है. उसकी मां हृदयरोग की मरीज है,लोग इसलिए उन्हें बताने से परहेज कर रहे हैं.

विमान हादसे में जान गंवा चुके अनिल राजभर(27) पुत्र रामदरस राजभर निवासी जकजैनब जहूराबाद का रहने वाला था. अनिल परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था और जहूराबाद बाजार में जनसेवा केंद्र चलाता था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.