चिली के पूर्व राष्ट्रपति Sebastian Pinera की विमान दुर्घटना में निधन, लागो रैंको में हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश

0 58

चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा की विमान दुर्घटना में मौत हो गई। मंगलवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। पूर्व राष्ट्रपति और एक अरबपति टाइकून के कार्यालय की ओर यह जानकारी सामने आई है।

लागो रैंको की हुई मौत
कार्यालय की ओर से कहा गया, अफसोस के साथ यह जानकारी दी जा रही है कि चिली गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति की मृत्यु की हो गई है। 74 वर्षीय पिनेरा की मृत्यु लागो रैंको में हुई। यह जगह छुट्टियां मनाने के लिए जानी जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.