पलवल में महापंचायत, नूंह में नहीं मिली इजाजत, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

0 45

हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद नूंह पलवल बॉर्डर पर पलवल जिले के पोंडरी गांव में आज सर्व हिंदू समाज की महापंचायत हो रही है.

पलवल प्रशासन ने महापंचायत के लिए कई शर्तों के साथ परमिशन दी है. महापंचायत में हिंसा में शिकार लोगों को इंसाफ दिलाने और 28 अगस्त को फिर से जलाभिषेक यात्रा शुरू करने पर चर्चा हो रही है. महापंचायत को देखते हुए बड़ी संख्या में हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं.

पलवल के एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि हमने कई शर्तों के साथ परमिशन दी है. कोई हेट स्पीच नहीं देगा. अगर हेट स्पीच दी, तो तुरंत केस दर्ज करेंगे. कोई हथियार या लाठी डंडा या ज्वलनशील पदार्थ लेकर नहीं आएगा. 500 लोगों की परमिशन है और 2 बजे तक का समय दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं.

हरियाणा में पलवल के पोंडरी में होने वाली हिंदू महापंचायत को इजाजत मिल गई है. पुलिस ने ने नूंह में हालात को देखते हुए महापंचायत की इजाजत नहीं दी है. आज सुबह 10 बजे पलवल के पोंडरी में होने वाली हिंदू महापंचायत में मेवात के नूंह में हिंसा की वजह से रोकी गई ब्रज मंडल यात्रा को दोबारा करने पर फैसला लिया जा सकता है. 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ब्रज मंडल यात्रा पर एक भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद मुस्लिम बहुल नूंह में हुईं झड़पों में दो होम गार्ड और एक इमाम समेत छह लोगों की मौत हो गई थी. दिल्‍ली से सटे गुरुग्राम में भी हिंसा की छिटपुट घटनाएं देखी गई थीं.

हरियाणा सरकार ने शांति भंग और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगड़ने से रोकने के लिए शुक्रवार शाम को नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं के निलंबन को 13 अगस्त रात 11.59 बजे तक बढ़ा दिया. नूंह जिले में पहले शुक्रवार रात 11.59 तक इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया था.
हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टी.वी. एस. एन. प्रसाद द्वारा शुक्रवार को जारी एक आदेश में बताया गया, “नूंह उपायुक्त द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है कि जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई है और हालात अभी भी गंभीर और तनावपूर्ण बने हुए हैं.”

हरियाणा में इस महीने की शुरुआत में हुई सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में कुल 393 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 118 अन्य को हिरासत में लिया गया है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि हरियाणा के नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी, पानीपत, भिवानी और हिसार में 160 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं.

नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया ने बताया कि ब्रज मंडल हिंसा मामले के संबंध में जिले में 59 प्राथमिकियां दर्ज कर 218 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.वहीं, नूंह में पिछले महीने सांप्रदायिक हिंसा की वजह से अवरुद्ध हुई यात्रा को पूरा करने के लिए कुछ हिंदू समूहों के आह्वान के मद्देनजर गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को लोगों से बिना मंजूरी के जुलूस या फिर कोई रैली नहीं निकालने की अपील की.

Leave A Reply

Your email address will not be published.