लॉस एंजेलिस में आग बेकाबू, 10 हजार से ज्यादा इमारतें नष्ट; 10 लोगों की मौत

0 10

अमेरिका के दूसरे बड़े शहर लॉस एंजेलिस के नजदीकी जंगल में मंगलवार सुबह लगी आग चौथे दिन भी बेकाबू है।

आग ने फैशन की चकाचौंध वाले लॉस एंजेलिस शहर के बड़े हिस्से को चपेट में लिया है और 10 हजार से ज्यादा इमारतें जलकर खाक हो गई हैं। बचाव के लाख प्रयासों के बावजूद 10 लोगों की जान चली गई है और 1,80,000 से ज्यादा लोगों को घर छोड़ना पड़ा है।

शुष्क मौसम आग नियंत्रण के प्रयासों को विफल कर रहा
दो लाख अन्य लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। इलाके में चल रही तेज हवा और शुष्क मौसम आग नियंत्रण के प्रयासों को विफल कर रहा है। इस अग्निकांड को कैलिफोर्निया प्रांत की सबसे बड़ी त्रासदी माना जा रहा है। पैसिफिक पैलिसेड्स से सुलगी चिंगारी से लगी आग को फिल्म जगत की शान हॉलीवुड तक पहुंचने से रोक लिया गया है।

आग को हॉलीवुड पहाड़ियों पर पहुंचने से रोकने के हर संभव प्रयास किए गए जो सौभाग्य से सफल रहे। लेकिन अन्य इलाकों में तेज हवाएं बर्बादी की रफ्तार को कम नहीं होने दे रही हैं। आग ने अभी तक 36 हजार एकड़ (56 वर्ग मील) से ज्यादा भूभाग को अपनी चपेट में लिया और वहां की लगभग हर चीज जलाकर राख कर दी है।

लॉस एंजेलिस काउंटी में लगी आग हवा से पांच तरफ फैल गई
लॉस एंजेलिस के काउंटी शेरिफ राबर्ट ल्यूना ने कहा है कि बर्बादी को देखकर ऐसा लगता है जैसे शहर पर परमाणु बम डाल दिया गया हो। आग से अभी तक 150 अरब डॉलर की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। इससे क्षेत्र में कार्यरत बीमा कंपनियों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ सकता है। लॉस एंजेलिस काउंटी में लगी आग हवा से पांच तरफ फैल गई है।

आकाश से विमानों और हेलीकाप्टरों के जरिये पानी और आग बुझाने वाले रसायन फेंककर आग को शांत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्य के लिए कनाडा से बड़े आकार का सुपर स्कूपर विमान भी किराए पर लिया गया लेकिन वह एक निजी ड्रोन से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया और उसे जमीन पर उतारना पड़ा। राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस आग को बड़ी आपदा करार दिया है।

आग नियंत्रण के सरकारी उपायों पर नाराजगी
बाइडन ने कहा है कि संघीय सरकार 180 दिनों में राहत के 100 प्रतिशत उपायों को पूरा करेगी। इनमें वेतन से लेकर बर्बाद भवनों का मलबा उठाना तक होगा। लेकिन तमाम पीड़ितों पर सरकार के प्रयासों को लेकर शक है। कमजोर तबके की 63 वर्षीय के यंग आग से बर्बाद हुए अपने मकान की सीढ़ियों पर बैठी रो रही हैं। उन्हें नहीं लगता कि पीड़ितों की रिहायश वाले उनके घर को कोई पुरानी स्थिति में ला पाएगा। आग से प्रभावित कई लोग आग नियंत्रण के सरकारी उपायों पर नाराजगी जताते भी सुने गए हैं।

पांच जगह भड़क रही आग, तीन जगह बुझाई गई
लॉस एंजेलिस में सांता मोनिका और मालिबू के बीच के 20 हजार एकड़ भूभाग पर अभी आग बेकाबू है। इसी प्रकार से पेसाडेना में 13,690 एकड़ क्षेत्रफल में आग लगी हुई है। इसके अतिरिक्त ह‌र्स्ट में 770 एकड़ भूमि, लीडिया में 394 एकड़ में और केनेथ में 960 एकड़ क्षेत्र में अभी आग लगी हुई है। जबकि वुडले, ओलिवास और सनसेट में छोटे इलाकों में लगी आग को बुझा लिया गया है।

आकाश में काले धुंए के बादल छाए
रिहायशी भवनों और अन्य इमारतों में लगी आग से उठ रहा धुंआ लॉस एंजेलिस के आकाश पर छा गया है। तेज हवा के चलते यह धुंआ उड़ भी रहा है लेकिन आकाश में इसकी सघन मौजूदगी बनी हुई है। इससे विमानों और हेलीकाप्टरों के उड़ने में भी बाधा आ रही है।

हवा की रफ्तार कुछ कम हुई
मंगलवार को जब आग लगी थी तब इलाके में हवा की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक थी। इससे आग बहुत तेजी से फैली। लेकिन गुरुवार को हवा की रफ्तार कम महसूस की गई, सप्ताह के अंत में इसके और कम होने का अनुमान है। लेकिन अभी भी वह आग नियंत्रण के प्रयासों को विफल करने के लिए काफी तेज है।

कई इलाकों में कर्फ्यू लगाकर राहत के उपाय
प्रशासन ने आग से प्रभावित कई इलाकों में कर्फ्यू लगाकर मलबे को उठवाना शुरू कर दिया है। पीडि़त लोगों को उनके बर्बाद हुए घरों तक पहुंचने नहीं दिया जा रहा है। इस बीच कुछ इलाकों में लूटपाट की घटनाएं भी सामने आई हैं। इससे कई लोगों में गुस्सा भी है। जो घर बर्बाद हुए हैं उनमें कई फिल्मी हस्तियों और अन्य सेलेब्रेटी के हैं।

मदद के लिए उठे हाथ
विश्व भर में आपदाग्रस्त लोगों को मुफ्त भोजन मुहैया कराने वाले शेफ जोस एंड्रेस ने पीडि़त लोगों के लिए पैसिफिक कोस्ट हाइवे पर खाद्य सामग्री का ट्रक लगा दिया है। वहां से लोग खाना ले रहे हैं। जोस ने कहा, इस समय पीडि़तों को प्यार, सहानुभूति और समर्थन की जरूरत है। अभिनेत्री जैमी ली कर्टिस ने पीडि़त परिवारों की मदद के लिए 10 लाख डालर देने का एलान किया है।

आग बुझाने में बाधा, पानी हुआ खत्म
लॉस एंजेलिस की आग इतने बड़े इलाके में लगी है कि पानी कम पड़ गया। आपातस्थिति से निपटने के लिए शहर में जो जलापूर्ति की जो पाइपलाइन है वह 100 वर्ष पुरानी है। वह पाइपलाइन कई जगह से क्षतिग्रस्त है या बंद हो गई है। इसलिए कई स्थानों पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

कालाबासेस शहर में भी लगी आग
कैलिफोर्निया के ही कालाबासेस शहर में भी आग लगने के बड़ी घटना हुई है। गुरुवार को यहां लगी आग एक हजार एकड़ जमीन पर फैल गई है। कालाबासेस अमेरिका के सबसे ज्यादा संपन्न शहरों में शामिल है और यहां पर तमाम सेलेब्रेटी के आवास हैं। इस आग से अभी होने वाले नुकसान का अनुमान नहीं लगाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.