पी बी इवेंट कंपनी का सीजन 3 किड्स और टीन फैशन शो की तैयारियां जोर-शोर से शुरू

0 205

दर्शकों प्रतियोगियों की भरपूर डिमांड पर पी बी इवेंट कंपनी बहुत ही जल्द अपना तीसरा फैशन शो किड्स और टीन का आयोजन कर रही है।

Archana Gaur Co-founder and Director PB EVENTS
कंपनी की को फाउंडर और डायरेक्टर मैडम अर्चना गौड ने बताया कि कंपनी के पहले दो सफल फैशन शो के बाद जनता की डिमांड पर कंपनी द्वारा अपना तीसरा फैशन शो का आयोजन कर रही है।

उन्होंने बताया कि इसमें 2 साल से 18 साल के बच्चे भाग ले सकेंगे तथा इसमें बच्चों की मां के लिए भी स्पेशल इवेंट रखा गया है।

उन्होंने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि तहसील शो में बच्चों के लिए कई इंटरेस्टिंग प्रतियोगिताएं की जाएंगी तथा हर एक बच्चे को सम्मानित किया जाएगा।

फैशन शो में बच्चों के साथ भाग लेने वाली उनकी मां के लिए भी फैशन शो में बहुत ही इंटरेस्टिंग प्रतियोगिताएं होगी जिसका खुलासा बहुत ही जल्द किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द फैशन शो के लिए स्थान और डेट की अनाउंसमेंट की जाएगी पर फैशन शो में भाग लेने के लिए अभी से रजिस्ट्रेशन ओपन की जा चुकी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.