आज भी लगभग 1 रुपये ज्यादा महंगे हो गए पेट्रोल-डीजल, 10 दिनों में नौवीं बढ़ोतरी

0 125

देशभर में गुरुवार यानी 31 मार्च, 2022 को पिछले 10 दिनों में लगातार नौवीं बार पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है.

तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल दोनों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. आज की बढ़ोतरी के बाद इन 10 में तेल में हुई कुल बढ़ोतरी बढ़कर 6.40 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है. आज की वृद्धि के बाद दिल्ली में आज पेट्रोल का रेट 101.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, डीजल 93 रुपये के पार जाते हुए 93.07 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

वहीं मुंबई में आज तेल में 84 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. यहां पेट्रोल 116.72 और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. चेन्नई में आज पेट्रोल-डीजल में 76 पैसों की तेजी आई है, जिसके बाद इनकी कीमत क्रमश: 107.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 97.52 रुपये प्रति लीटर चल रही है. कोलकाता में पेट्रोल ने 83 पैसे और डीजल ने 80 पैसों की वृद्धि देखी है. यहां पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 96.22 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है.

शहर            पेट्रोल           डीज़ल
दिल्ली          101.81        93.07
कोलकाता    111.35       96.22
मुंबई            116.72       100.94
चेन्नई            107.45        97.52

Leave A Reply

Your email address will not be published.