ताइवान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया कि रविवार तड़के ताइवान में भूकंप के जोरदार झटके लगे हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है।
समाचार एजेंसी रायटर ने जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के हवाले से बताया कि भूकंप का केंद्र 10 किमी (6.21 मील) की गहराई पर था।
घरों से बाहर निकले लोग
भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। फिलहाल मामले में अधिक प्रतिक्षा है।