जापान में भूकंप से फिर डोली धरती, रिक्‍टर स्‍केल पर 6.3 मापी गई तीव्रता; फिलहाल कोई नुकसान नहीं

0 25

जापान के पश्चिमी ओगासावारा द्वीप समूह में सोमवार सुबह 6.3 तीव्रता का भूकंप आया।

स्थानीय मौसम एजेंसी ने यह जानकारी दी। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 5:02 बजे आया, जिसकी तीव्रता जापानी भूकंपीय तीव्रता पैमाने 7 के अनुसार ओगासावारा गांव में 3 मापी गई।

भूकंप का केंद्र पश्चिमी ओगासावारा द्वीप समूह से 530 किलोमीटर की गहराई पर 27.1 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 139.0 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं होने के कारण, किसी के घायल होने या नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.