दूसरे हफ्ते में 150 करोड़ का आंकड़ा छूने जा रही दृश्यम 2, वीकएंड पर भेड़िया ने लगाई छलांग

0 88

बॉक्स ऑफिस पर काफी दिनों के बाद दो हिंदी फिल्मों में ही जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है। इससे पहले साउथ और हिंदी की भिड़ंत हुआ करती थी, लेकिन इस बार दृश्यम 2 और भेड़िया साउथ की यशोदा को काफी पीछे छोड़ आगे निकल आए हैं।

दोनों ही फिल्में जबरदस्त कमाई कर रही हैं। भेड़िया की शरुआती रफ्तार भले ही कुछ धीमी रही हो लेकिन वीकएंड पर इस फिल्म ने भी लंबे नोट छापे हैं। तो चलिए जानते हैं इस वीकएंड पर कौन सी फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है।

भेड़िया
वरुण धवन की भेड़िया को दर्शकों का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है। ओपनिंग डे पर ही अपने बजट से 10 फीसदी ज्यादा कमाई करने वाली भेड़िया ने तीसरे दिन भी शानदार कलेक्शन किया है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार रविवार को इस फिल्म ने 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म की कुल कमाई 28.05 करोड़ रुपये हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.