डॉ. नूपुर धमीजा सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता लीगल एक्सपर्ट को भारत के महारथी सम्मान 2023 से किया गया सम्मानित

0 236

जी-20 व आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में भारत के महारथी सम्मान समारोह 2023 का नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया में भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में 15 राज्यों के 150 से ज्यादा महारथियों की प्रतिभागिता रही। कार्यक्रम की गूंज भारत की राजधानी नई दिल्ली से पूरे भारत में गई है। इसी सम्मान समारोह में विशेष ख्याति प्राप्त महिला सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता, लीगल एक्सपर्ट, नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की संस्थापक एड. डॉ. नूपुर धमीजा को भारत के महारथी सम्मान 2023 से नवाजा गया।

इतनी कम उम्र में इन ऊँचाई को छूने वाली डॉ. नूपुर धमीजा सम्मान समारोह में उपस्थित दिग्गजों की केंद्र बिंदु रहीं। डॉ. धमीजा ने हर क्षेत्र में अपना एक नाम और मुकाम हाँसिल किया है। इनके द्वारा नारी शक्ति एक नई पहल संस्था के माध्यम से सामाजिक क्षेत्र में लगातार कार्य किए जा रहे हैं ये अब तक ना जाने कितनी ही गरीब, असहाय, जरूरतमंद, पीड़ित, विछिप्त महिलाओं और बच्चियों को न्याय दिला चुकीं हैं।

आज ये पूरे भारत में अपने काम पर महारथ हाँसिल कर चूँकी है । आज भारत के महारथी सम्मान समारोह में विशेष ख्याति प्राप्त डॉ. धमीजा का सम्मान सिर्फ एक सम्मान नहीं है अपितु यह हमारे सम्मान समारोह कार्यक्रम के लिए गौरव की बात है।

कार्यक्रम में डॉ. नूपुर धमीजा ने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही कार्यक्रम के हेड अंशुमन सिंह, लाइन्स क्लब और GTTCI के फ़ाउण्डर गौरव गुप्ता का आभार प्रकट किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे राज्यवर्धन सिंह परमार राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराणा प्रताप सेना, स्वाती सैनी मॉडल, पेरेंटिंग कोच एस्ट्रोलॉजर, दीपक गर्ग फाउंडर कोरचैंप टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, डॉ गणेश दुबे तंत्राचार्य स्प्रिचुअल गुरु वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, किरण सेठी सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस, डॉ. के मदन गोपाल वरिष्ठ सलाहकार स्वास्थ्य नीति आयोग भारत सरकार, बलविंदर सिंह बिंद्रा डिप्टी हेड गवर्नमेंट अफेयर्स, विशाल सिंह फ़ूड मैन ऑफ इंडिया, विजयपाल बघेल ग्रीन मैन ऑफ इंडिया, पीयूष गोयल मिरर इमेज मैन ऑफ इंडिया कार्यक्रम में उपस्थित रहे, सम्मान समारोह कार्यक्रम में जो अतिथि शामिल नहीं हो पाए वे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.