वित्त संसदीय समिति से अदाणी मामले की जांच की मांग, कांग्रेस सांसदों ने पत्र लिख जताई हैरानी

0 44

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भाजपा सांसद जयंत सिन्हा को एक पत्र लिखा है। बता दें कि मनीष तिवारी संसद की वित्त पर स्थायी समिति के सदस्य हैं और जयंत सिन्हा उस समिति के अध्यक्ष हैं।

पत्र में मनीष तिवारी ने बतौर समिति सदस्य सुझाव दिया है कि ‘समिति को हिंडनबर्ग रिसर्च मामले पर अदाणी ग्रुप के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करनी चाहिए। पत्र में सुझाव दिया गया है कि समिति सेबी, आरबीआई से लेकर एलआईसी, कॉरपोरेट मंत्रालय और अन्य रेगुलेटरी निकायों को पत्र समन जारी करेगी और उनसे पूछा जाएगा कि क्या अदाणी मामले पर उनके स्तर पर कोई विफलता हुई है या नहीं?’

कांग्रेस सांसदों ने पत्र में इस बात पर जताई हैरानी
इस पत्र पर कांग्रेस सांसदों और समिति के सदस्यों गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी के भी हस्ताक्षर हैं। पत्र में लिखा गया है कि ‘हम यह देखकर हैरान हैं कि समिति सिलिकॉन वैली बैंक मामले पर सुनवाई की तैयारी कर रही है, जो कि कैलिफोर्निया का बैंक हैं और उसका हमारे देश के रेगुलेटरी मैकेनिज्म पर ना के बराबर असर होगा लेकिन समिति अदाणी मामले पर चर्चा के लिए इच्छुक नहीं है, जबकि इससे हमारे कैपिटल मार्केट में निवेशकों का भरोसा डगमगा सकता है।’

कांग्रेस की मांग जेपीसी का हो गठन
बता दें कि कांग्रेस अदाणी मामले को पूरे जोर-शोर से उठा रही है। कांग्रेस की मांग है कि अदाणी मामले की जांच के लिए संसद की संयुक्त समिति का गठन किया जाए। बता दें कि सरकार ने इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की एक समिति गठित की है। हालांकि कांग्रेस इससे नाखुश है। कांग्रेस का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की गठित समिति सिर्फ अदाणी मामले पर फोकस करेगी लेकिन जेपीसी की जांच में सरकार से भी सवाल पूछे जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.