अतीक के ठिकाने उगल रहे नोट, नोएडा और लखनऊ में छिपाए थे 100 करोड़, ED करेगा जब्त

0 60

मारे जा चुके माफिया अतीक अहमद ने देशभर में बेनामी संपत्ति खरीदी। ईडी ने अतीक की सौ करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की बेनामी संपत्तियों को चिह्नित कर लिया है।

राजस्व विभाग की मदद से इन संपत्तियों का सत्यापन कराया जा रहा है। मनी लांड्रिग एक्ट के तहत इन सभी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा।

पिछले महीने ईडी ने तमाम कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिससे अतीक से सैकड़ों करोड़ रुपये अलग-अलग कारोबार में निवेश कराने का पता चला था। उस मामले में अभी पड़ताल चल रही है। इस बीच पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। अतीक के कार्यालय तथा उसकी चकिया स्थित ससुराल में दबिश देकर तमाम दस्तावेज जब्त किए थे, जिनमें तमाम कागजात जमीन और मकान के भी थे।

ऐसी डायरी मिली जिसमें अतीक की संपत्तियों का विवरण था। डायरी में देश के अलग शहरों में करोड़ों रुपये के निवेश की बातें थीं। ईडी भी इन सभी संपत्तियों का पता लगा रहा है। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हत्या के बाद कुछ दिनों तक धीमी पड़ी ईडी की जांच की गति अब फिर बढ़ गई है। ईडी की जांच में सामने आया कि अतीक अहमद ने वर्ष 2012 से 2017 बीच अधिकतर बेनामी संपत्तियां जुटाई थीं।

ऐसी कई संपत्तियों की खरीद-फरोख्त के लिए फर्जी दस्तावेज भी तैयार कराए गए थे।अभी प्रयागराज, लखनऊ और नोएडा में बेनामी संपत्ति को चिह्नित किया जा रहा है। प्रयागराज में 50 करोड़ तो लखनऊ में 20 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति को चिह्नित किया गया है।

इसी तरह नोएडा में चिह्नित संपत्ति 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई गई है। ये सभी चिह्नित संपत्ति अतीक के करीबियों के नाम दर्ज हैं। राजस्व विभाग से ईडी इन तमाम संपत्तियों का सत्यापन करा रहा है। सारी जांच पूरी होने पर ईडी मनी ला¨ड्रग के तहत संपत्तियों को अटैच करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.