Weather Update Today: दिवाली के बाद बदला दिल्ली का मौसम, उत्तर भारत में गुलाबी ठंड का आगमन, इन इलाकों में हो सकती है बारिश

0 35

दिवाली का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया गया। हर साल दिवाली के बाद दिल्ली गैस चैंबर में बदल जाती है, वहीं इस साल का नजारा भी कुछ ऐसा ही रहा।

आतिशबाजी और पटाखों जलने के बाद दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर जहरीली हो चुकी है। दिवाली से पहले जो एक्यूआई 218 था, वह अब बढ़कर 999 तक पहुंच चुका है। दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी घटकर बेहद कम हो चुकी है।

बता दें कि दिवाली के कुछ दिनों पहले से दिल्ली की वायु गुणवत्ता काफी अच्छी थी। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली और एनसीआर में बारिश की संभावना नहीं है। वहीं, सोमवार और मंगलवार को बादल छाए रहने के आसार हैं।

हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी ने बदला मौसम का मिजाज
वहीं, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की ऊंची चोटी पर हुई बर्फबारी की वजह से पूरे इलाके में पारा जबरदस्त तरीके से नीचे गिरा है। उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में भी तेजी से ठंड बढ़ेगी।

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के ग्वालियर संभाग में हल्की बारिश की आशंका है। वहीं, अगले कुछ दिनों तक शुष्क मौसम रहेगा। शनिवार को यूपी के कई जिलों में बारिश हुई। बारिश की वजह से इन इलाकों में ठंड भी बढ़ गई है। उत्तराखंड में बदरी और केदार घाटी में बर्फबारी हुई है। इस इलाके में तापमान 9 डिग्री तक नीचे आ चुका है।

बिहार में सोमवार की सुबह कुहासे वाली रही। धुंध की वजह से कई शहरों के तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। सुबह-शाम धुंध देखने को मिल रही है। राज्य में गुलाबी ठंड का भी एहसास हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में शहर के मुकाबले अधिक ठंड है। मौसम विभाग के अनुसार, आज बिहार का अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं, न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

बात करें पश्चिमी और उत्तर पश्चिम क्षेत्र की तो भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 14 नवंबर के आसपास दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव की भविष्यवाणी की गई है। लक्षदीप, केरल औ मोहे जैसे क्षेत्रों अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश की आशंका है। वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप में अगले सात दिनों में हल्की से मूसलाधार बारिश की संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.