आज दिल्ली को मिलेगा नया मेयर और डिप्टी मेयर, जानें कौन-कौन करेगा वोट और पूरी चुनावी प्रक्रिया

0 39

आज दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर का चुनाव होगा. साथ ही सिविक सेंटर में डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के 6 सदस्यों का भी चयन (MCD Mayor Election) किया जाएगा.

सुबह 11 बजे से इसको लेकर वोटिंग होगी. चुनाव संबंधी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. उससे पहले एमसीडी चुनाव में जीते सभी पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद मतपत्र के जरिए एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी.

274 लोग करेंगे वोट
इसमें 250 चुने हुए पार्षद वोट करेंगे. साथ ही दिल्ली के 7 लोकसभा सांसद, 3 राज्यसभा सांसद और मनोनीत लोगों में 14 विधायक जो दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की सहमति पर बनाए गए हैं, वो भी मतदान में हिस्सा लेंगे. कुल मिलाकर इस चुनाव में 274 लोग ही वोटर होंगे.

सिविक सेंटर में होगा चुनाव
सिविक सेंटर की चौथी मंजिल पर सदन परिसर में अधिकारियों, पार्षदों, सांसद और विधायक सहित 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. किसी भी पार्टी के पार्षद समर्थकों को परिसर में अंदर आने की अनुमति नहीं होगी. आम आदमी पार्टी के अलावा बीजेपी ने भी इस चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी उतारे हैं.

AAP ने 134 वार्डों में दर्ज की थी जीत
एमसीडी के 250 वार्डों में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 15 साल से दिल्ली नगर निगम में बनी बीजेपी को हराकर 134 वार्डों में जीत दर्ज की थी. साथ ही बीजेपी को इस चुनाव में 104 वार्ड में जीत मिली थी.

चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी कांग्रेस
इधर कांग्रेस ने इस चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का ऐलान किया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी और आम आदमी को समर्थन दिया है, जिसका सम्मान करते हुए पार्टी मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के चुनाव से दूरी बनाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल की पार्टी को बहुमत दिया, तो केजरीवाल अपना मेयर बनाए और दिल्ली की जनता की सेवा करें.

दिल्ली नगर निगम चुनाव में इस बार कांग्रेस के 9 पार्षद जीतकर आए हैं. कांग्रेस ने नाजिया दानिश को एमसीडी में कांग्रेस दल का नेता, शीतल को उपनेता और शगुफ्ता चौधरी को निगम में कांग्रेस पार्टी का चीफ विप द्वारा नियुक्त किया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.