Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर बदलेगा मौसम, IMD ने बताया ठंडी हवाओं से कब मिलेगी राहत?

0 20

तेज हवा चलने से राजधानी दिल्ली के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से तेज हवा के साथ यहां तक ठंडक पहुंच रही है। बृहस्पतिवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा। शुक्रवार से तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। बुधवार को दिन भर आसमान साफ रहा। धूप भी निकली, लेकिन 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा के कारण उसकी तपन थोड़ी हल्की रही। अधिकतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री कम 25.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री कम 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हवा में नमी का स्तर 70 से 24 प्रतिशत रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को आसमान साफ रहेगा। 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 29 और 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। शुक्रवार से हवाओं का दौर थम जाएगा। फिर तापमान में वृद्धि होने लगेगी।

राजधानी दिल्ली की हवा साफ, एक्यूआई रहा 119
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक बुधवार को राजधानी दिल्ली की हवा साफ रही। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 119 या मध्यम श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया। एनसीआर के शहरों में भी यह संतोषजनक से मध्यम श्रेणी में ही रहा। हाल-फिलहाल इसमें वृद्धि के आसार नहीं दिख रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.