उमस भरी गर्मी से दिल्ली-NCR को जल्द राहत मिलने के आसार, 2 दिन लगातार बारिश का अलर्ट; देखें- IMD की ताजा रिपोर्ट

मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने या हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका जताई है.

0 64

राष्ट्रीय राजधानी में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार के लिए ‘येलो’ अलर्ट और बुधवार के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है.

जिसके तहत मध्यम से भारी बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग (Delhi Weather Update) ने मंगलवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने या हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

बता दें कि दिल्ली में सोमवार को मौसम उमस भरा रहा और अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो इस मौसम का सामान्य तापमान है. न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो वर्ष के इस समय के मौसम के लिए सामान्य तापमान है, जबकि आर्द्रता का स्तर 62 प्रतिशत से 89 प्रतिशत के बीच रहा.

वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अगले पांच दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने के बाद महाराष्ट्र के कोंकण में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की दो टीमों को तैनात किया गया है.

एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम को रत्नागिरी जिले के चिपलून में जबकि दूसरी टीम को रायगढ़ जिले के महाड में तैनात किया गया है. मौसम विभाग ने चार जुलाई से आठ जुलाई के बीच अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किये हैं.

विभाग ने मुंबई और ठाणे जिलों के लिए अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इसने अगले दो दिनों के लिए पालघर जिले के लिए येलो अलर्ट और उसके बाद तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की आठ टीमें तैनात की गयी है, इनमें से एक-एक टीम नागपुर, चिपलून और महाड में तैनात है, जबकि बाकी पांच टीमें मुंबई में हैं.

राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान

राजस्थान के कई इलाकों में मानसूनी बारिश का दौर इस सप्ताहांत तक जारी रहने का अनुमान है और इस दौरान कुछ जगहों पर भारी व बेहद भारी बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, फिलहाल उत्तरी ओडिशा और झारखंड के ऊपर एक कम दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है, जिसके असर से अगले कुछ दिनों तक राज्य के दक्षिणी हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो जगहों पर बेहद भारी बारिश होने के आसार हैं.

मौसम केंद्र ने पांच जुलाई को राजस्थान के भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर और सिरोही जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, छह जुलाई को कई जिलों में भारी बारिश के अनुमान को देखते हुए यलो अलर्ट, जबकि राजसमंद, नागौर और पाली में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यह चेतावनी सात और आठ जुलाई को कई और जिलों के लिए भी जारी की गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.