तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या, लोहे रॉड से किया गया हमला

0 93

देश की राजधानी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का मामला सामने आया है। उस पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों ने हमला किया था। उसे अस्पताल भी ले जाया गया था।

तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में एक बार फिर से गैंगवॉर (Gangwar) की खबर है. जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuria) पर जानलेवा हमला किया गया है.

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने तिहाड़ जेल में हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. इसके बाद पीड़ित को दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.