पेट्रोल-डीजल के रेट पर ब्रेक, तो रुला रही सीएनजी; 6 दिनों के भीतर दूसरी बार बढ़े दाम

0 89

एक तरफ जहां पिछले 45 दिनों से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर चल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सीएनजी लगातार रुला रही है.

दरअसल, शनिवार यानी 21 मई, 2022 को गैस सप्लाई कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में सीएनजी के दामों में फिर बढ़ोतरी कर दी है. पिछले 6 दिनों के भीतर ही सीएनजी के दाम दूसरी बार बढ़ाए गए हैं.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, आज आईजीएल ने प्रति किलोग्राम सीएनजी पर 2 रुपये की बढ़ोतरी की है. दिल्ली में अब प्रति किलो सीएनजी का दाम 75.61 रुपये हो गया है. नई कीमत 21 मई की सुबह 6 बजे से लागू हो गई है.

बढ़ोतरी के बाद दिल्ली-एनसीआर के शहरों में सीएनजी का नया रेट कुछ ऐसे हैं-

दिल्ली- 75.61 रुपये

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 78.17 रुपये

गुरुग्राम- 83.94 रुपये

मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली- 82.84 रुपये

रेवारी- 86.07 रुपये

करनाल और कैथल- 84.27 रुपये

कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 87.40 रुपये

Indraprastha Gas Limited (IGL) has hiked the price of Compressed Natural Gas (CNG) in Delhi by Rs 2 per kg to Rs 75.61 per Kg.

For Noida, Greater Noida & Ghaziabad, the CNG price has been hiked to Rs 78.17 per Kg, while in Gurugram, it will cost Rs 83.94 per Kg.

बता दें कि इसके पहले 15 मई को दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमत में 2 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए थे. और उसके पहले जाएं तो 14 अप्रैल को सीएनजी के दाम ढाई रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए थे.

बता दें कि गैस सप्लाई कंपनी आईजीएल पिछले अक्टूबर से ही सीएनजी के दामों में चरणबद्ध तरीके से वृद्धि कर रही है.

वहीं, अगर पेट्रोल-डीजल की बात करें तो शनिवार को तेल के दाम फिर स्थिर रखे गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 110 डॉलर के ऊपर चल रहा है. शुक्रवार की शाम तेल की कीमत 112 डॉलर पर दर्ज हुई वहीं, इसका असर फिलहाल घरेलू बाजार में नहीं दिख रहा है.

देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किए जाते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. अच्छी बात है कि आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.