कमलनाथ के नजदीकी कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना बीजेपी में शामिल

0 48

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं छिंदवाड़ा से चार बार के कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना और उनके समर्थक शुक्रवार रात भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के करीबी सहयोगी सक्सेना का सत्तारूढ़ दल में स्वागत किया.

दीपक सक्सेना ने 22 मार्च को कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा कि वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं क्योंकि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री यादव और भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख वीडी शर्मा के कार्यों से प्रभावित हैं. इससे पहले उनके बेटे अजय सक्सेना भाजपा में शामिल हुए थे.

अजय सक्सेना ने कहा, ‘‘छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ के नेतृत्व में कांग्रेस लक्ष्यहीन हो गई है. पिछले छह वर्षों से छिंदवाड़ा में मेरे पिता और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही थी. इसीलिए मेरे पिता ने कांग्रेस से अलग होने का फैसला लिया.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.