भारत में भी नए साल की शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु समेत तमाम शहरों में जश्न का माहौल है और लोग घरों से निकलकर नए साल का जश्न काफी धूमधाम से मना रहे हैं।
इस बीच सैलानी देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच कर नए साल का जश्न मना रहे हैं। वहीं प्रशांत द्वीप के देश सामोआ, टोंगा, किरिबाती उन देशों में से हैं, जहां दुनिया में सबसे पहले नए साल का स्वागत होता है। इसके बाद अन्य देश इसकी खुमारी में डूबते जाते हैं।
नए साल को बस दो दिन बाकी है. ऐसे में बाजार में गिफ्ट की दुकान और मिठाइयों की दुकान नए साल के रंग में रंग गई हैं.
वहीं, मॉल में भी नए साल की सजावट देखने को मिल रही है. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ आइडियाज दे रहे हैं जिससे आप अपनों को अच्छे-अच्छे कोट (quote) के साथ विश (wish) कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उसके बारे में.
नए साल पर कैसे करें विश
हमारी तरफ से आपको और आपके पूरे परिवार को
नए साल 2023 की हार्दिक शुभकामनायें ,
ये नया साल आपको तरक्की की उचाईयों पर पहुंचाए.
नया सवेरा आया नई किरण के साथ
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2023 मुबारक हो
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ.
पूरे साल आपको सुख, शांति और सदभाव मिले.
आपका नया साल मंगलमय हो!!