Weather Update Today: दिल्ली-यूपी में शीतलहर से और बढ़ेगी ठंड, यहां बारिश का अलर्ट

0 40

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है, जिसके चलते मैदानों में ठंड बढ़ने लगी है।

उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में शीतलहर देखने को मिल रही है। दिल्ली, यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में घना कोहरा छाने लगा है।

दिल्ली में ठंड के साथ विजिबिलिटी कम
दिल्ली में पारा गिरने से ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है। रात में शीतलहर भी चलने लगी है। कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी भी कम होने लगी है। दिल्लीवालों को आने वाले दिनों में ठंड से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन प्रदूषण अभी भी

यूपी में ये है मौसम का हाल
यूपी में कई दिनों से ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में तापमान में तो इजाफा होगा, लेकिन सुबह और रात में कई इलाकों में शीतलहर चलने से ठंड बढ़ सकती है।

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
उत्तराखंड में अब बर्फबारी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में आंशिक बादल छाये रहने और कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की उम्मीद है। मौसम बदलने से तापमान में मामूली इजाफा हुआ है, लेकिन वर्षा-बर्फबारी के बाद पहाड़ से मैदान तक सर्दी का सितम बढ़ सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.