मुख्तार अंसारी आज होगा सुपुर्द-ए-ख़ाक, पुलिस ने किये सुरक्षा के कड़े इंतजाम

0 50

माफिया मुख्तार अंसारी आज सुपुर्द-ए-ख़ाक हो जाएगा, इसलिए लिए सभी तैयारियां हो गई हैं.

इधर, पुलिस ने भी कड़े सुरक्षा इंतजाम कर लिये हैं. गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी विधायक मोहम्मद सुहैब अंसारी के अनुसार, उनके चचा मुख्तार अंसारी को शनिवार सुबह 10 बजे यूसूफपुर मोहम्मदाबाद (गाज़ीपुर) के कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया जायेगा. मुख्तार अंसारी की कब्र उनके पिता सुभान उल्लाह अंसारी के बगल में खोदी गई है. मुख्तार अंसारी का शव परिवारवालों की मौजूदगी में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

मुख्तार अंसारी की मौत पर उठ रहे सवालों के बीच शुक्रवार को मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए. अंसारी के परिवार ने आरोप लगाया है कि बांदा जेल में उन्हें ‘धीमा जहर’ दिया गया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा अलर्ट के बीच डॉक्टरों के एक पैनल ने बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम किया. हालांकि, पोस्‍टमार्टम की रिपोर्ट भी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. लेकिन शुरुआत में कहा गया कि दिल का दौरा पड़ने से मुख्‍तार अंसारी की मौत हुई.

बांदा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के एक समूह द्वारा पोस्टमॉर्टम किए जाने के बाद मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर जिले के मोहम्‍दाबाद यूसुफपुर स्थित उसके पैतृक निवास ले जाया गया. 26 गाड़ियों का काफिला शुक्रवार शाम पौने पांच बजे गाजीपुर के लिए रवाना हुआ था. इस काफिले में मौजूद मुख्तार के वकील नसीम हैदर ने बताया कि अंसारी का शव उसके छोटे बेटे उमर अंसारी, बहू निकहत अंसारी और दो चचेरे भाइयों के सुपुर्द किया गया. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधिकारियों की 24 गाड़ियां काफिले में था और दो गाड़ियां अंसारी के परिवार की थीं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.