उत्तर भारत में अगले पांच दिन बारिश के आसार, दिल्ली में आज हो सकती है बूंदाबांदी; केरल में रेड अलर्ट जारी

0 33

इस साल गर्मी ने देश के कई हिस्सों में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बारिश के बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों को पसीने से तरबतर कर दिया है।

राजधानी दिल्ली में बुधवार यानी 17 जुलाई को हुई बारिश भी दिल्लीवालों को को उमस से राहत नहीं दिला पाई। दिल्लीवासी रातभर उमस से परेशान रहे। मगर, राजधानी वालों को गुरुवार को उमस से राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज गुरुवार (18 जुलाई) को दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

पश्चिमी तट और उत्तरी तटीय इलाकों में बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि पश्चिमी तट (कोंकण, गोवा, कर्नाटक, केरल), जम्मू-कश्मीर, पश्चिमी उत्तराखंड, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, पूर्वी तेलंगाना, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है।

मुंबई में आज सुबह से हो रही बारिश
उधर मुंबई में आज सुबह से ही बारिश हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में आज दिनभर बारिश हो सकती है।

कर्नाटक के हुबली में आज सुबह से बारिश
इसके अलावा मौसम विभाग ने सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिणी कर्नाटक के कई क्षेत्रों में भारी से अत्यधिक वर्षा की संभावना जताई है। कर्नाटक के हुबली में आज सुबह से ही बारिश हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.