Weather Forecast: पहाड़ी राज्यों में अगले चार दिनों तक बारिश व हिमपात की संभावना, देश के कुछ हिस्सों में तापमान 40 डिग्री के पार

0 47

जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में आने वाले तीन चार दिन पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में वर्षा की संभावना है।

मौसम विभाग जम्मू ने बुधवार, 27 मार्च से ही पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की भविष्यवाणी की थी, लेकिन दिनभर मौसम शुष्क बना रहा। श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में सुबह से ही हल्की धूप छाई रही।

31 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दो बार रहेगा। 28 मार्च शाम तक कश्मीर के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी व बारिश हो सकती है। दूसरा विक्षोभ 29 मार्च शाम को सक्रिय होगा, जिसका प्रभाव 31 मार्च तक रहेगा। इस बीच वर्षा, तेज आंधी व पहाड़ों पर हिमपात हो सकता है।

उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर हिमपात
उत्तराखंड में गोमुख, चीड़वासा भोजवासा समेत ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिलने से तपिश बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले तीन दिन उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में चोटियों पर हिमपात और आसपास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की वर्षा के भी आसार हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

हिमाचल में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पार
वहीं, हिमाचल प्रदेश मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्र तपने लगे हैं। सुंदरनगर, मंडी, ऊना, कांगड़ा व बिलासपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। हिमपात वाले क्षेत्रों में तापमान में अपेक्षाकृत वृद्धि हुई है। प्रदेश में 29 से 31 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ अधिक सक्रिय रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी चार दिन भारी वर्षा, ओलावृष्टि व हिमपात का अलर्ट जारी किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.