दिल्ली में धड़ाधड़ कट रहे चालान, 10 महीने में 25 लाख वाहनों पर एक्शन; आप भूलकर भी ना करें ऐसी गलती

0 81

Delhi Traffic Challan राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वाहन चलाने पर अगर आप किसी भी यातायात नियम की अनदेखी करेंगे तब आपके वाहन का चालान कट सकता है। लोगों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए यातायात पुलिस ने चालान काटने की कार्रवाई तेज कर दी है।

75 तरह के नियमों के उल्लंघन पर कटते हैं चालान

यातायात पुलिस 75 तरह के यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों में चालान काटती हैं, इनमें किसी भी नियम का उल्लंघन पाए जाने पर वाहन चालकों का चालान कट सकता है। क्षतिग्रस्त हेलमेट, बिना बेल्ट के हेलमेट पहनने, बेल्ट टाइट से न बांधने, धूम्रपान करते हुए वाहन चलाने, वाहन का हार्न खराब होने, आपातकालीन वाहनों को साइड न देने आदि कई मामलों में चालान कटने की जानकारी लोगों को नहीं है।

बिना वाइपर- 8
संगीत बजाने- 83
सूर्यास्त के बाद बिना रोशनी के गाड़ी चलाने- 700
सायरन बजाने- 63
स्टॉप लाइन उल्लंघन- 32387
लालबत्ती जंप- 104977
वन वे में प्रवेश- 79786
बिना हॉर्न के गाड़ी चलाने- 21
बिना इंडिकेटर दिए बाएं हाथ से गाड़ी चलाने- 49
अनुचित पार्किंग- 458619
ड्राइवर सीट पर अतिरिक्त यात्री बैठे होने- 18140
दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग- 26853
बिना हेलमेट – 296266
वैध निर्देशों की अवहेलना करने- 6468
सीट-बेल्ट का प्रयोग न करने- 42552
बिना रिफ्लेक्टर के वाहन चलाने- 14406
मुख्य लाइट उल्लंघन- 8
दोषपूर्ण हेलमेट – 1667
हेलमेट में पट्टा न होने व पट्टा टाइट तरीके से बंधा न होने- 580
रियर व्यू मिरर अंदर की ओर मुड़ा होने- 182
ओवरटेक करने- 1401
हाई बीम का उपयोग – 8826
नशे में गाड़ी चलाने- 20023
बिना फिटनेस के वाहन- 7529
आपातकालीन वाहन को रास्ता न देने- 10
लेन में ड्राइविंग न करने-136
पुराने डीजल व पेट्रोल वाहनों जब्त किए गए- 1284
किशोरों के वाहन चलाने-367
स्टॉप साइन का उल्लंघन- 7
फुटपाथ व साइकिल ट्रैक पर वाहन चलाने- 1911
रियर व्यू मिरर न होने – 51668
तेज संगीत बजाने- 63
ड्राइवर द्वारा वीडियो देखने – 5
मोटरसाइकिल या तिपहिया वाहन चालक द्वारा अन्य वाहनों को धक्का देने- 18
उचित लेन में वाहन न चलाना – 919
विपरीत दिशा में वाहन चलाने- 6
चोटी बांधकर नंबर प्लेट छिपाने- 2896
निजी वाहन में सामान ले जाने- 3686
नो एंट्री (ई-रिक्शा)- 39729 अतिरिक्त यात्रियों को बैठाने

Leave A Reply

Your email address will not be published.