पीएम मोदी से मिले जापानी सेमीकंडक्टर कंपनी के सीईओ, टेक और इनोवेशन में भारत की प्रगति पर हुई चर्चा

0 37

जापानी सेमीकंडक्टर कंपनी रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ तोशी शिबाता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

इस दौरान दोनों के बीच सेमीकंडक्टर्स के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी और नवाचार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। दोनों के बीच यह मुलाकात शुक्रवार को हुई। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, तोशी शिबाता के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। हमने टेक, इनोवेशन और सेमीकंडक्टर्स की दुनिया में भारत की प्रगति से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की।

केके बासा को मिला एएसआई महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार
राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) के अध्यक्ष केके बासा को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। संस्कृति मंत्रालय की ओर से 10 मई को जारी एक आदेश के मुताबिक राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रो. किशोर के. बासा को छह महीने के लिए महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

भ्रामक और झूठे तथ्यों के आवेदन पर 25 हजार जुर्माना
राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने भ्रामक और झूठे तथ्यों के आधार पर आवेदन दाखिल करने के लिए याचिकाकर्ता पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। एनजीटी उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें एक निजी कंपनी पर कई भट्टियों और अन्य निर्माण प्रक्रियाओं के संचालन में पर्यावरणीय मानदंडों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। उसमें दावा किया गया था कि इससे उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नालियों में जहरीले तरल पदार्थों का निर्वहन हो रहा था, जो पर्यावरण के लिए हानिकारक था।

एनजीटी अध्यक्ष जस्टिस एके गोयल की पीठ ने कहा, न्यायाधिकरण ने 3 मार्च को एक समिति से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी थी। 9 मई की रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र में कंपनी की कोई फैक्ट्री या निर्माण इकाई नहीं पाई गई। पीठ ने पाया कि याचिकाकर्ता ने समिति की रिपोर्ट का विरोध भी नहीं किया था। पीठ ने कहा, आवेदन भ्रामक और झूठे तथ्यों पर आधारित था, जिसके परिणामस्वरूप कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग हुआ है। तदनुसार, आवेदन को 25,000 रुपये के जुर्माने के साथ खारिज किया जाता है।

जिस स्टू़डियो में मिला था तुनिषा का शव वह जलकर खाक
महाराष्ट्र के पालघर में एक फिल्म स्टूडियो में आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि यह वही स्टूडियो था, जहां अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत हुई थी। आग मुंबई के बाहरी इलाके वसई में कामन स्थित भजनलाल स्टूडियो में शुक्रवार आधी रात के समय लगी। वसई-विरार शहर नगर निगम के एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया, शनिवार तड़के करीब चार बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.