क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले में पब के अंदर का सीसीटीवी सामने आया है. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि क्रिकेटर पृथ्वी शॉ 15 फरवरी को अपने दोस्तो के साथ मुंबई के एक पब में डांस कर रहे थे.
वहां सपना गिल भी बैठी हुई थीं, उसका दोस्त पृथ्वी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. तभी दोनों में बहस हो गई. दरअसल, पृथ्वी के माना करने के बावजूद सपना का दोस्त सेल्फी लेना चाह रहा था. इसके बाद शुरू हुई बहस जल्द धक्का-मुक्की में बदल गई.
इसके बाद पृथ्वी शॉ पब से बाहर निकले, तब उनकी कार पर हमला हो गया. पृथ्वी शॉ ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस मामले में सपना गिल नाम की आरोपी को गिरफ्तार भी किया था. इसके बाद मामला कोर्ट में गया, और सपना गिल ने पृथ्वी शॉ पर मॉलेस्टेशन का आरोप लगाया. लेकिन मुंबई पुलिस ने कोर्ट में साफ कहा है कि कोई भी मोलेस्टेशन नहीं हुआ था.
सपना गिल के वकील अली कसीफ़ ख़ान देशमुख के मुताबिक, “जब पुलिस ने सपना की शिकायत पर एफआईआर नहीं लिखी, तब हमने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया. पुलिस ने एक महिला की शिकायत नहीं सुनी, इसलिए पुलिस पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की. इसके बाद पुलिस ने उस होटल के अंदर का फुटेज सपना गिल के वकील और कोर्ट को दिया, जिसमें दिखाई दे रहा है कि पहले शोबित ठाकुर, पृथ्वी के साथ सेल्फ़ी लेने उनके पास जाता है और उस समय सपना सोफ़े पर बैठी अपने मोबाइल में देखती रहती है. इसके बाद पृथ्वी और शोभित में बहस दिखाई देती है.