Amazon Sale 2022: ब्रांडेड स्पोर्ट्स वियर पर हैं धमाकेदार ऑफर्स, वर्कआउट के लिए आइडियल हैं ये Sports Bra

0 117

Amazon Great Republic Day Sale: अगर आप फिटनेस फ्रीक हैं और रोज जिम या फिर योगा करती हैं, तो अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Amazon Great Republic Day Sale) का फायदा जरूर उठाइए.

जी हां, इस सेल में स्पोर्ट्स वियर पर भारी छूट मिल रही है और वो भी ब्रांडेड स्पोर्ट्स वियर (Branded Sportswear) पर. अमेजन मेंबर्स को इससे सस्ते स्पोटर्स वियर कहीं नहीं मिलेंगे. फिर देर किस बात आज ही बुक कीजिए अपना फेवरिट स्पोटर्स वियर और छा जाइए जिम में पहनकर.

Great Republic Day Sale सेल में कैंपस सूत्रा की Striped Women Round Neck Peach Sports Jersey आपको 359 रुपये में मिल जाएगी. इसमें आपको अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है. इसे खरीद कर आप 999 रुपये तक की बचत कर सकती हैं. अमेजन सेल में यह भारी डिस्काउंट पर मिल रही है. इसमें आपको ब्लू, ब्लैक और पिंक, पीच जैसे कई कलर मिल जाएंगे. इसकी खूबी है कि इसमें SPF 30+ UV Protection की खासियत है. जो कि स्पोटर्स वियर में जरूर होनी चाहिए.

जिम में सबसे ज्यादा पहने जाना वाला कलर नेवी ब्लू और ब्लैक है. आप फ्यूजफिट की यह वूमन टी शर्ट भी जिम के लिए ले सकते हैं. Amazon Sale में यह सिर्फ 249 रुपये में मिल रही है, 71 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद. इसे खरीदकर आप 570 रुपये तक की बचत कर सकती हैं, लेकिन अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Amazon Great Republic Day Sale) में यह बहुत ही कम दाम में मिल रही है. इसमें आपको छह कलर मिल जाएंगे.

अगर आप स्पोटर्स ब्रा और लेगिंग्स का पेयर पहनना चाहती हैं तो Amazon Sale से इसे आज ही ऑडर करें. बस आपको अपना स्पोटर्स वियर पसंद करने भर की देर है. आरएनजी इको ब्रैंड की स्पोटर्स ब्रा और लेगिंग्स आपको मात्र 1185 रुपये में मिल जाएगी. इसका मार्केट प्राइस वैसे 1500 रुपये है, लेकिन Amazon Sale में यह 23 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद मिल रही है. इसकी सबसे अच्छी खूबी है कि यह फ्री साइज है.

आप अमेजन ब्रैंड Symactive की भी आप स्पोटर्स ब्रा ले सकती हैं. यह भरोसमंद ब्रैंड है. अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Amazon Great Republic Day Sale) में 459 रुपये में आपको Women’s Full Cup Sports Bra मिल जाएगी. वैसे Women’s Full Cup Sports Bra का प्राइस 1799 रुपये है, लेकिन 68 पर्सेंट की भारी छूट के बाद आपको यह 459 रुपये की मिल जाएगी. इसमें तीन कलर मौजूद हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.