आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़ा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, अबु बकर के रूप में हुई पहचान

0 60

सूरत क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है।

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया आरोपित की पहचान अबु बकर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपित अबू बकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की जांच में भी वांछित था। बकर के पास से पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड और बांग्लादेशी नागरिकता कार्ड बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपित के पास से अंग्रेजी और बांग्ला भाषा में जन्म प्रमाण पत्र भी मिले। उसके पास दो मोबाइल थे जिन्हें जब्त कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान बकर ने बताया कि उसने अपना नाम बदल लिया है और 2015 से अहमदाबाद में रह रहा है। वह अवैध तरीके से भारत आया था और यहां आकर फर्जी आधार कार्ड बनाया। मामले की जांच जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.