Babar Azam का तूफान, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में जड़ा शतक, साल 2022 में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज

0 83

PAK vs ENG Babar Azam: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की पहली पारी में बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने टेस्ट करियर का 8वां शतक ठोक दिया.

बता दें कि बाबर साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. इसके साथ-साथ पाकिस्तानी कप्तान अपने धरती पर 1000 रन टेस्ट रन पूरा करने में भी सफलता हासिल कर ली है.

वहीं, साल 2022 में टेस्ट में यह बाबर का तीसरा शतक है. इसके अलावा साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में आजम ने यह 7वां शतक ठोका है. इस मामले में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड को जॉनी बेयरस्टो हैं जिन्होंने साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 शतक लगाए हैं. वहीं, इमाम उल हक ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 शतक तो इंग्लैंड के जो रूट भी 5 शतक साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाने में सफल रहे हैं.

बात करें रावलपिंडी टेस्ट मैच की तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 657 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके बाद पाकिस्तान ने ये खबर लिखे जाने तक चायकाल तक 3 विकेट पर 411 रन बना लिए हैं. जिसमें इमाम ने 121 और अब्दुल्ला शफीक114 रन बनाए थे. वहीं, चायकाल के समय तक बाबर 132 गेंद पर 106 रन और सऊद शकील 90 गेंद पर 35 रन बनाकर नाबाद थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.