Terror Attack: सेना ने किया आतंकियों का सफाया, अखनूर हमले में शामिल तीनों दहशतगर्द ढेर; 27 घंटे तक चली मुठभेड़

0 23

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर के कैरी बट्टल इलाके में कल सेना के एंबुलेंस पर आतंकियों ने फायरिंग की थी।

इस हमले में सेना ने तीनों आतंकियों का मार गिराया है। आतंकियों से 27 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद आतंकियों को मार गिराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ समाप्त हो गई है लेकिन मारे गए आतंकवादियों के शवों को बरामद करने के लिए अभियान जारी है।

सेना के एंबुलेंस पर की थी फायरिंग
बीते सोमवार यानी 28 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के अखनूर सेक्टर के केरी बट्टल इलाके में बने एक शिव मंदिर के पास आतंकियों ने सेना के एंबुलेंस पर फायरिंग की थी। हमले के बाद से ही सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रखा था। आतंकी के साथ रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। ऑपरेशन के दौरान गोली लगने से चार साल के बहादुर सेना कुत्ते फैंटम की मौत हो गई।

बच्चों से की थी मारपीट
गांव के तीन बच्चे जब रोज की तरह शिव मंदिर में मात्था टेक कर ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहे थे, तो मंदिर में छुपे आतंकियों ने उन्हें रोक लिया। आतंकी बच्चों से मोबाइल फोन देने की मांग कर रहे थे। बच्चों ने उनके पास मोबाइल फोन ना होने की बात जब आतंकियों को बताई तो वे गुस्सा हो गए और बच्चों से मारपीट कर उनकी तलाशी लेने लगे।
सेना ने उतारा टैंक

आतंकियों की तलाश में सेना ने खड्ड में टैंक (इन्फैंट्री काम्बैट व्हीकल) भी उतारा, ताकि उसपर आतंकियों की गोली का कोई असर न हो। रात तक सुरक्षा बलों ने मंदिर के आसपास के इलाके को घेरा हुआ है और किसी को भी वहां आने-जाने की अनुमति नहीं है।

इलाके में हेलीकॉप्टर और ड्रोन तैनात
सेना ने अखनूर के बट्टल इलाके के चारों ओर निगरानी और घेराबंदी को मजबूत करने के लिए अपने चार बीएमपी-द्वितीय पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों को भी लगाया था, जबकि छिपे हुए आतंकियों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन भी तैनात किए गए है।

सुंदरबनी में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
अखनूर सेक्टर में हुए आतंकी हमले के बाद सुंदरबनी में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जम्मू पुंछ नेशनल हाईवे पर हर आने-जाने वाली गाड़ियों की सुरक्षा बलों द्वारा चेकिंग की जा रही है। पुंछ रजौरी से सुंदरबनी में प्रवेश होने वाली सड़कों पर नाकाबंदी की गई है। पुलिस नाकों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। हर आने-जाने वाले और संदिग्ध को रोकर पूछताछ के बाद ही आगे बढ़ने दिया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमले
जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन के बाद आतंकी हमलों में बढोत्तरी देखने को मिली है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ लेने के बाद पिछले 12 दिनों में 4 बड़े आतंकी हमले हो चुके हैं। जिसमें जवानों सहित 12 लोगों की जान चली गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.