Mithali Raj का एक और बड़ा धमाका, Women ODIs में बतौर कप्तान ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाली पहली क्रिकेटर बनीं

0 121

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे महिला वनडे मैच में मिताली राज (Mithali Raj) ने एक बड़ा किर्तीमान अपने नाम कर दिया है.

भारतीय महिला क्रिकेट में मिताली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. लेकिन अब उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है हो गया है जिसके कारण कारण वह यह महिला क्रिकेटर दुनिया में बेस्ट कप्तान के रूप में भी जानीं जाएंगी.

दरअसल दूसरे वनडे मैच में मिताली ने अपने वनडे करियर का 61वां अर्धशतक जमाया और 66 रन पर नाबाद रहीं. अपनी पारी में मिताली ने 81 गेंद का सामना किया औऱ 3 चौके लगाने में सफल रही.

अपनी अर्धशतकी पारी के दौरान मिताली ने महिला वनडे में बतौर कप्तान 5 हजार रन पूरे किए. वो महिला क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 5000 रन बनाने वाली पहली कप्तान बन गई हैं . मिताली ने वनडे में कप्तान के तौर पर अब कुल 5030 रन बनाने में सफल हो गईं हैं.

दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान बेलिंडा क्लार्क है जिन्होंने कप्तान के तौर पर वनडे में 4150 रन बनाए हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स हैं जिन्होंने वनडे में कप्तान के तौर पर 3523 रन बनाने में सफल रही हैं. इस क्रम में चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स हैं जिन्होंने बतौर कप्तान 3214 रन बनाए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग ने बतौर कप्तान वनडे में अबतक 3016 रन बनाने में सफल रही हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की बात की जाए तो जॉन डेविस ओवल, क्वीन्सटाउन में दूसरे वनडे में भारतीय महिला ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 6 विकेट पर 270 रन बनाए. भारत की ओर से ऋचा घोष ने धमाका किया औऱ 64 गेंद पर 65 रनों की पारी खेली, अपनी पारी में घोष ने ताबड़तोड़ 6 चौके और एक चौका लगाने में सफल रही. दूसरी ओर कप्तान मिताली 81 गेंद पर 66 रन बनाकर नाबाद रहीं. ओपनर सब्भिनेनी मेघना ने 49 रन की पारी खेलीं.

बता दें कि पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड की महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को 132 रन से हरा दिया था. इसके अलावा एक मात्र टी-20 में भी न्यजीलैंड की महिला खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया था और भारत को 18 रनों से हरा दिया था. न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय महिला खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस अभी तक अच्छा नहीं रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.