Adani Group के डेट मेट्रिक्स में सुधार, क्रेडिटसाइट्स एनालिस्ट ने राय में किया बदलाव

0 37

फाइनेंशियल एनालिस्ट क्रेडिटसाइट्स (CreditSights) ने सोमवार को जारी अदाणी ग्रुप (Adani Group) की क्रेडिट अपडेट रिपोर्ट देखने के बाद कहा है कि ग्रुप कंपनियों के डेट मेट्रिक्स में सुधार हुआ है.

क्रेडिटसाइट्स ने अपनी साल भर पुरानी राय में बदलाव किया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रेडिटसाइट्स में सीनियर रिसर्च एनालिस्ट लक्ष्मणन आर ने कहा कि अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अदाणी पावर लिमिटेड और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड का लेवरेज मध्यम है. जबकि, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड का लेवरेज अभी भी ज्यादा बना हुआ है.

BQPrime की रिपोर्ट के मुताबिक, लक्ष्मणन ने कहा कि FY23 में FY22 के मुकाबले अदाणी ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों के क्रेडिट मेट्रिक्स में सुधार हुआ है. जबकि, उनमें से कुछ के क्रेडिट मेट्रिक्स स्थिर रहे हैं या थोड़ी ही गिरावट देखने को मिली है.

अदाणी ग्रुप की रिपोर्ट में क्या है?
सोमवार को अदाणी ग्रुप ने एक रिपोर्ट जारी की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने अपनी कर्ज चुकाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. डीलेवरेजिंग प्रोग्राम (Deleveraging Programme) के तहत ग्रुप ने $2.65 बिलियन का कर्ज चुका दिया है जिसकी वजह से ग्रुप के फाइनेंशियल मेट्रिक्स में भी अच्छा सुधार हुआ है.

ग्रुप की तरफ से जारी अदाणी पोर्टफोलियो क्रेडिट अपडेट में ये सारी जानकारियां दी गईं हैं. इस क्रेडिट अपडेट के मुताबिक अदाणी ग्रुप ने 12 मार्च से पहले $2.15 बिलियन के मार्जिन लिंक्ड शेयर बैक्ड लोन (Margin Linked Share Backed Financing) का भुगतान कर दिया है. ये भुगतान ग्रुप ने समय से पहले किया है, इसकी मैच्योरिटी 31 मार्च 2023 को होनी थी.

इसके साथ प्रोमोटर्स ने अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements) के अधिग्रहण के लिए लिया गया $700 मिलियन का लोन भी समय से पहले ही चुका दिया है. समय से पहले किए गए इस भुगतान के साथ $203 मिलियन के ब्याज का भी भुगतान किया गया है.

लिस्टेड कंपनियों का कैश बैलेंस भी बढ़ा
FY23 में लिस्टेड कंपनियों का कैश बैलेंस 41.5% बढ़कर $4.75 बिलियन (YoY) से ज्यादा यानी 40,351 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. अगर कंपनियों के कैश बैलेंस और ऑपरेशंस के फ्री फ्लो कैपिटल को जोड़कर देखें तो ये आंकड़ा 77,889 करोड़ रुपये हो जाएगा जो कि ग्रुप के FY24, FY25 और FY26 में होने वाले डेट मैच्योरिटी कवर से भी ज्यादा है. FY24, FY25 और FY26 के लिए डेट मैच्योरिटी कवर 11,796 करोड़, 32,373 करोड़ और 16,614 करोड़ रुपये है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.